scriptअहमदाबाद के अस्पतालों में कोरोना के 4030 मरीज भर्ती | Ahmedabad, Gujarat, corona virus | Patrika News

अहमदाबाद के अस्पतालों में कोरोना के 4030 मरीज भर्ती

locationअहमदाबादPublished: Jun 01, 2020 11:01:03 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

7100 को किया जा चुका है डिस्चार्ज

अहमदाबाद के अस्पतालों में कोरोना के 4030 मरीज भर्ती

अहमदाबाद के अस्पतालों में कोरोना के 4030 मरीज भर्ती

अहमदाबाद. शहर में अब तक कोरोना के सामने आए करीब 12 हजार मरीजों में से सात हजार से अधिक को छुट्टी दी जा चुकी है। फिलहाल विविध अस्पतालों में चार हजार से अधिक उपचाराधीन हैं।
अहमदाबाद महानगरपालिका प्रशासन के अनुसार कोरोना के एक्टिव मरीजों में लगातार कमी आ रही है, जो राहतभरी खबर है। शहर में रविवार रात तक कुल मरीजों की संख्या 11963 तक पहुंच गई है। इनमें से अब तक 833 लोगों की मौत हो गई जबकि 7100 ने इस वायरस को परास्त किया है। इन मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है। फिलहाल शहर के विविध अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में 4030 मरीज ही भर्ती हैं। वार्ड के आधार पर देखा जाए तो एक्टिव मरीजों में से सबसे अधिक 946 मरीज उत्तर जोन के हैं। इससे पूर्व सबसे अधिक मरीज मध्य और दक्षिण जोन में थे। मध्य एवं दक्षिण जोन में अब मरीज कम हुए हैं जबकि उत्तरजोन में बढऩे लगे हैं। फिलहाल मध्यजोन में 667, पूर्व जोन में 712, दक्षिण जोन में 666, पश्चिम जोन में 618 मरीज उपचाराधीन हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो