अहमदाबाद

उमसभरी गर्मी ने किया पसीना-पसीना

-गुजरात के कुछ-कुछ भागों में तेज हवा और बारिश की संभावना

अहमदाबादJun 12, 2020 / 09:57 pm

Omprakash Sharma

उमसभरी गर्मी ने किया पसीना-पसीना

अहमदाबाद. प्रदेशभर में शुक्रवार को उमसभरी गर्मी का जोर रहने से लोग पसीना-पसीना देखे गए। हालांकि तापमान में कमी आई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राज्य के अलग- अलग भागों में अगले चार दिनों तक तेज हवाएं चलने के अलावा कहीं कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।
अहमदाबाद शहर की हवा में आद्र्रता की मात्रा 83 फीसदी तक रही। जिसके कारण उमसभरी गर्मी का जोर रहा। गर्मी ऐसी कि पंखे चलने के बावजूद लोग पसीना-पसीना देखे गए। शहर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेन्टीग्रेड रहा, जो पिछले दिनों के मुकाबले कम है। बादलों की आवाजाही रहने से धूप-छांव का सिलसिला रहा। इससे पूर्व शहर के कुछ इलाकों में सुबह बूंदाबांदी भी हुई। दूसरी ओर राज्य के अलग अलग भागों में भी शुक्रवार को हल्की बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से अगले चार दिनों तक कहीं कहीं 40 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा कहीं कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। शनिवार से लेकर अगले चार दिनों तक दक्षिण गुजरात रीजन और सौराष्ट्र के कुछ भागों में तेज हवा तो कहीं भारी बारिश हो सकती है।

Hindi News / Ahmedabad / उमसभरी गर्मी ने किया पसीना-पसीना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.