scriptAhmedabad News कार्यालय अधीक्षक भर्ती परीक्षा शुरू होते ही मोबाइल फोन पर पेपर का फोटो खींचते हुए परीक्षार्थी को पकड़ा | Ahmedabad, Gujarat, office supritendent, mobile phone, photo, | Patrika News

Ahmedabad News कार्यालय अधीक्षक भर्ती परीक्षा शुरू होते ही मोबाइल फोन पर पेपर का फोटो खींचते हुए परीक्षार्थी को पकड़ा

locationअहमदाबादPublished: Dec 29, 2019 09:42:43 pm

Ahmedabad, Gujarat, office supritendent, mobile phone, photo, वायरल होने से पहले ही निरीक्षक ने की कार्रवाई,फोन, उत्तरपुस्तिका की जब्त, ईसनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज, गुजरात गौण सेवा पसंदगी मंडल की ओर से आयोजित हुई परीक्षा

Ahmedabad News कार्यालय अधीक्षक भर्ती परीक्षा शुरू होते ही मोबाइल फोन पर पेपर का फोटो खींचते हुए परीक्षार्थी को पकड़ा

Ahmedabad News कार्यालय अधीक्षक भर्ती परीक्षा शुरू होते ही मोबाइल फोन पर पेपर का फोटो खींचते हुए परीक्षार्थी को पकड़ा

अहमदाबाद. गुजरात गौण सेवा पसंदगी मंडल की ओर से ली गई गैर सचिवालय क्लर्क की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की घटना सामने आने के बाद मंडल की ओर से रविवार को ली गई कार्यालय अधीक्षक भर्ती परीक्षा शुरू होते ही उसके पेपर का फोटो परीक्षा खंड में मोबाइल फोन से खींचते हुए एक परीक्षार्थी को पकड़ा गया है।
परीक्षा खंड में मोबाइल फोन साथ ले जाने पर प्रतिबंध होने के बावजूद आरोप है कि परीक्षार्थी मोबाइल फोन को साथ परीक्षा खंड में साथ ले गया था। परीक्षा शुरू होते ही पेपर का फोटो उसने मोबाइल फोन में खींचा। हालांकि परीक्षार्थी पेपर को बाहर किसी को भेजे उससे पहले ही उसे परीक्षा खंड निरीक्षक की ओर से उसे पकड़ लिया गया। उसके पास से जब्त किए गए मोबाइल फोन में पेपर के खींचे गए फोटो बरामद हुए। जिस पर परीक्षार्थी के पास से उसकी उत्तरपुस्तिका, मोबाइल फोन और पेपर सभी ले लिए गए और उसके विरुद्ध ईसनपुर थाने में परीक्षा केन्द्र की स्थल संचालक ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
यह परीक्षा ईसनपुर थाना इलाके में घोडासर में स्थित एक स्कूल में बनाए गए परीक्षा केन्द्र में ली गई थी। इस केन्द्र में तीन सौ विद्यार्थियों के लिए 10 ब्लॉक बनाए गए थे। ब्लॉक नंबर छह में परीक्षा देने पहुंचे एक परीक्षार्थी को मोबाइल फोन में पेपर का फोटो खींचते हुए पकड़ा गया। पेपर को वायरल करने के इरादे से उसका फोटो खींचने और परीक्षा में गड़बड़ी करने का आरोप परीक्षार्थी पर लगा है। पकड़ा गया परीक्षार्थी मूलरूप से जूनागढ़ का रहने वाला है और हाल राजकोट में रहता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो