Ahmedabad: अहमदाबाद में 15 दिन में बुजुर्ग की हत्या की दूसरी घटना , 63 वर्षीय का रेता गया गला
अहमदाबादPublished: Nov 17, 2021 10:58:58 pm
Ahmedabad, Gujarat, senior citizen, murder


Ahmedabad: अहमदाबाद में 15 दिन में बुजुर्ग की हत्या की दूसरी घटना , 63 वर्षीय का रेता गया गला
अहमदाबाद. शहर के साबरमती इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। शहर में पन्द्रह दिनों में इस तरह की दूसरी घटना है जिसमें बुजुर्ग नागरिकों को निशाना बनाया गया है। इससे पहले गत 2 नवम्बर को शहर के घाटलोडिया क्षेत्र में एक बुजर्ग दंपत्ति को मौत के घाट उतार दिया गया था।
साबरमती में हुई हत्या के पीछे की वजह प्राथमिक रूप से लूट मानी जा रही है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार देवेन्द्र रावत नामक (63) की मंगलवार रात को गला रेत कर हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह उसके इसी इलाके में स्थित पुराने घर से खून में लथपथ शव मिला। मृतक के गले से सोने की चेन और मोबाइल समेत 85 हजार रुपए का सामान गायब है। प्राथमिक रूप से हत्या की वजह लूट मानी जा रही है। इसे ध्यान में रखकर पुलिस जांच कर रही है। घटना के संबंध में मृतक की पत्नी गीताबेन रावत की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि देवेन्द्र भाई को किसी अज्ञात व्यक्ति का मंगलवार रात को फोन आया था। संभवत: फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें बुलाया था। इस कारण वे मंगलवार रात को अपने घर से बाहर गए थे। इसके बाद वे बुधवार सुबह तक वापस नहीं आए। इसके बाद उनकी तलाश की गई। खोजबीन के दौरान पुराने घर में उनका शव मिला। फोन करने वाले का अभी पता नहीं चल सका है क्योंकि मृतक का मोबाइल फोन भी गायब है। गौरतलब है कि साबरमती में सीनियर सिटीजन की हत्या से लगभग 15 दिन पहले घाटलोडिया में भी एक बुजुर्ग दंपत्ति को मौत के घाट उतारा गया था।