scriptअहमदाबाद में होम आईसोलेशन में से ही डिस्चार्ज कर दिए 2979 मरीज | Ahmedabad, Home isolation, discharge | Patrika News

अहमदाबाद में होम आईसोलेशन में से ही डिस्चार्ज कर दिए 2979 मरीज

locationअहमदाबादPublished: Jun 06, 2020 11:15:54 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

अब तक 9608 लोग दे चुके हैं कोरोना को मात

अहमदाबाद में होम आईसोलेशन में से ही डिस्चार्ज कर दिए 2979 मरीज

अहमदाबाद में होम आईसोलेशन में से ही डिस्चार्ज कर दिए 2979 मरीज,अहमदाबाद में होम आईसोलेशन में से ही डिस्चार्ज कर दिए 2979 मरीज,अहमदाबाद में होम आईसोलेशन में से ही डिस्चार्ज कर दिए 2979 मरीज

अहमदाहबाद. शहर में होम आइसोलेशन के अन्तर्गत उपचार ले रहे कोरोना संक्रमित करीब तीन हजार लोगों को शनिवार तक डिस्चार्ज कर दिया गया है। इन सभी की स्थिति में सुधार बताया गया है। इसके साथ ही शहर में 9609 मरीजों को अस्पताल या फिर कोविड केयर सेंटरों से अब तक छुट्टी दी जा चुकी है।
कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव होने के बावजूद कई मरीजों में लक्षण दिखाई नहीं देते हैं। ऐसे मरीजों को उनकी इच्छा पर घरों में ही आइसोलेटेड कर दिया जाता है। केन्द्र सरकार की इस गाइडलाइन के अनुसार चिकित्सकों की देखरेख में घरों पर ही मरीज उपचाराधीन होते हैं। हालांकि घरों पर तभी आइसोलेट किया जाता है जब घर पर रहने की पर्याप्त सुविधा होती है। यदि घर पर आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं होती है तो ऐसे मरीजों को सरकार या मनपा संचालित कोविड केयर सेंटरों में भर्ती कर उपचार किया जाता है। अहमदाबाद शहर में पिछले करीब एक माह से होम आइसोलेशन के तहत उपचार ले रहे 2979 मरीज ठीक हो गए हैं। शहर में होम आइसोलेशन समेत कुल 9608 लोगों ने कोरोना को मात दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो