scriptअहमदाबाद से लेकर जामनगर तक अस्पतालों में आग की मॉकड्रिल, तालमेल को परखा | ahmedabad, jamnagar, mock drill, Civil, Hospital, Ahmedabad police | Patrika News

अहमदाबाद से लेकर जामनगर तक अस्पतालों में आग की मॉकड्रिल, तालमेल को परखा

locationअहमदाबादPublished: Dec 06, 2020 09:17:43 pm

ahmedabad, jamnagar, mock drill, Civil, Hospital, Ahmedabad police, PPE kit

अहमदाबाद से लेकर जामनगर तक अस्पतालों में आग की मॉकड्रिल, तालमेल को परखा

अहमदाबाद से लेकर जामनगर तक अस्पतालों में आग की मॉकड्रिल, तालमेल को परखा

अहमदाबाद. अहमदाबाद और फिर राजकोट में कोरोना अस्पताल में आग लगने की घटना सामने आने के बाद अब अस्पतालों में फायर सेफ्टी की जांच की जा रही है। इसके साथ ही अहमदाबाद से लेकर जामनगर तक सभी जगह पर अस्पतालों में आग लगने की स्थिति में उस पर काबू पाने और उससे भी पहले अस्पताल में भर्ती मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालने की तैयारियों को परखने के लिए मॉकड्रिल की जा रही है।
रविवार को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भी आग लगने पर उसे बुझाने व मरीजों को सुरक्षित निकालने की मॉकड्रिल की गई।
शहर के प्रहलादनगर में स्थित तपन हॉस्पिटल में आग लगने की स्थिति में उस पर काबू पाने और भर्ती मरीजों को निकालने की मॉकड्रिल की गई। इसमें पुलिस, मनपा अधिकारी, फायरब्रिगेड के साथ अस्पताल के कर्मचारियों के बीच तालमेल को भी परखा गया। जामनगर के जीजी अस्पताल में भी मॉकड्रिल कर तैयारियों और विभिन्न विभागों के बीच के तालमेल को परखा गया।
पीपीई किट में आए नजर
कोरोना संक्रमण का खतरा होने के चलते मॉकड्रिल में भी अस्पताल कर्मचारी व अन्य लोग पीपीई किट में नजर आए।

अहमदाबाद से लेकर जामनगर तक अस्पतालों में आग की मॉकड्रिल, तालमेल को परखा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो