scriptAhmedabad : खुलेंगी जरूरी सामान की दुकानें | Ahmedabad, Lock Down, | Patrika News

Ahmedabad : खुलेंगी जरूरी सामान की दुकानें

locationअहमदाबादPublished: May 14, 2020 09:23:18 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

-सावधानी से खरीदी की अपील-सुबह महिलाएं एवं बच्चे ही करें खरीदी

Ahmedabad : खुलेंगी जरूरी सामान की दुकानें

Ahmedabad : खुलेंगी जरूरी सामान की दुकानें

अहमदाबाद. शहर में पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से कोरोना वायरस के कारण संपूर्ण लॉक डाउन का सामना कर रहे नागरिकों से शुक्रवार से सावधानी से खरीदी की अपील की गई है। राज्य के मुख्य अतिरिक्त सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि सुबह महिलाएं और बच्चे खरीदी करेंगे तो ज्यादा भीड़ से बचा जा सकेगा। इससे सोशल डिस्टेंस का पालन भी हो सकेगा।
अहमदाबाद शहर में शुक्रवार से जरूरी सामान की दुकानें खुली रखने के लिए मंजूरी दी गई है। अतिरिक्त मुख्यसचिव गुप्ता ने कहा कि सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक सब्जी, फल, अनाज आदि सामान की दुकानें खुलेंगी। उन्होंने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि इन सात घंटों के दौरान सुबह आठ से 11 बजे तक महिलाएं और बच्चे खरीदी करें तो भीड़भाड नियंत्रण में होगी। 11 बजे के बाद पुरुष खरीदी करें तो बेहतर होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि खरीदी के दौरान मास्क जरूरी है। घर आने पर नहाने और कपड़ों को धोने की सलाह दी है। इस तरह की सावधानी रखने पर कोरोना वायरस से बचा सकता है। उन्होंने कहा कि अब नियमित दुकानें खुलेंगी जिससे किसी को संग्रह करने की जरूरत नहीं है। आवश्यकता अनुसार सामान की खरीदी की जा सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो