Ahmedabad: मिथिला भवन के निर्माण के लिए विधायक ने की दस लाख की घोषणा
अहमदाबादPublished: Jun 01, 2023 11:43:21 pm
Ahmedabad, Maithlee samaj, sneh milan, chandkheda


Ahmedabad: मिथिला भवन के निर्माण के लिए विधायक ने की दस लाख की घोषणा
Ahmedabad: Maithlee samaj sneh milan in chandkheda गांधीनगर जिले के डभोडा में मिथिला भवन के निर्माण के लिए स्थानीय विधायक अल्पेश ठाकोर ने दस लाख रुपए के मदद की घोषणा की। मां जानकी सेवा समिति एवं शाश्वत मिथिला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को शहर के चांदखेड़ा में आयोजित मैथिल समाज के स्नेह मिलन समारोह में ठाकोर ने मंच से विधायक निधि से मदद की बात कही।उन्होंने इस इलाके में रहने वाले बिहार के मैथिल समाज को हर संभव कार्य में मदद करने का आश्वासन दिया। इस इलाके में कई विकास कार्य हो रहे हैं। इनमें जिम्नेशियम, कम्युनिटी हाॅल का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने मैथिल वासियों को गौरव बताया। उल्लेखनीय है कि गांधीनगर जिले के डभोडा में मिथिला भवन का निर्माण किया जाना है। इसके एक हिस्से का शिलान्यास वर्ष 2020 में किया गया था। मिथिला भवन का उद्देश्य समाज के लोगों के लिए एक ऐसा स्थल जहां पर सामूहिक कार्यक्रम किया जा सके।