script

अहमदाबाद में 14 हजार घरों को माइक्रो कन्टेंमेंट में किया शामिल

locationअहमदाबादPublished: May 31, 2020 11:09:43 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

14 thousand homes in Ahmedabad included in micro content

अहमदाबाद में 14 हजार घरों को माइक्रो कन्टेंमेंट में किया शामिल

अहमदाबाद में 14 हजार घरों को माइक्रो कन्टेंमेंट में किया शामिल

अहमदाबाद. शहर में कोरोना वायरस को लेकर जो वार्ड कन्टेमेंट जोन में शामिल हैं उनमें से प्रभावित इलाकों को अलग कर दिया है। अब अहमदाबाद शहर में 14160 घर माइक्रो कन्टेमेंट जोन में आते हैं। जिसकी आबादी कुल 69624 है। इसके कारण कम से कम क्षेत्रों में प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा।
अहमदाबाद शहर में रविवार को रिवरफ्रंट हाउस में कोरोना इन्चार्ज (अहमदाबाद) डॉ. राजीव गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में माइक्रो कन्टेमेंट क्षेत्रों की सूची घोषित की गई। जिसमें 46 कन्टेंमेंट क्षेत्र की सूची बताई है। इनमें विविध जोनों में 14160 घरों में रहने वाले लगभग 70 हजार लोगों को माइक्रो कन्टमेंट में शामिल किया गया है। डॉ. गुप्ता के अनुसार कोरोना के चलते विविध वार्डों में मरीजों केआधार पर पूरे वार्ड को ही कन्टेमेंट घोषित किए गए हैं। अब यह निर्णय लिया गया है कि वार्ड नहीं अपितु इलाकों के आधार पर जोन बनाए गए हैं ताकि कन्टेमेंट जोन में पूरा वार्ड शामिल नहीं हो पाए। इससे कम से कम क्षेत्र प्रतिबंधित दायरे में आएंगे। जिसे माइक्रो कन्टेंमेंट जोन का दर्ज दिया जाएगा। शहर के 48 वार्डों ें से 46 माइक्रो कन्टेमेंट जोन घोषित किए गए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो