मृतका का पति पुलिस कर्मचारी
पटेल ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला कि विराजबेन के पति मितेश कुमार वाणिया हैं। वह हिम्मतनगर में पुलिस के डॉग स्क्वॉड में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। मितेश और विराजबेन का करीब 10 साल पहले विवाह हुआ था।उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों ने मृतका के पति मितेश व अन्य ससुरालवालों के विरुद्ध प्रताडित करने का आरोप लगाया है, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया हो सकता है। ऐसे में उनकी शिकायत लेकर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस सूत्रों के तहत मां और बेटे की मानसिक स्थिति को लेकर दवाई चल रही थी।