अहमदाबाद मनपा की अनूठी पहल एएमटीएस बसों में बुजर्ग एवं विद्यार्थियों को फ्री पास की सुविधा
कोरोना में माता-पिता गंवाने वाले बच्चों का भी नहीं लगेगा किराया
अहमदाबाद
Published: March 31, 2022 09:48:55 pm
अहमदाबाद. महानगरपालिका AMC की ओर से अनूठी पहल की गई है। जिसमें बुजुर्ग, विद्यार्थियों के अलावा उन बच्चों का शहरी बसों में किराया नहीं लगेगा जो करोना (Corona) के कारण अपने माता-पिता की छत्र-छाया गंवा चुके हैं। इन सभी के लिए सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक लाल दरवाजा स्थिति रीट्ज होटल के निकट, वासणा टर्मिनस, सारंग टर्मिनस, वाडज टर्मिनस, नरोडा टर्मिनस, मणिनगर टर्मिनस, विराटनगर स्थित मनपा की पूर्व जोन से फ्री पास बनाए जा सकेंगे।
स्टेडिंग कमेटी के चेयरमैन हितेश बारोट (Hitesh Barot, chairman of the standing committee ) और एएमटीएस कमेटी के चेयरमैन वल्लभभाई पटेल (AMTS committee chairman Vallabhbhai Patel ) के अनुसार 65 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों के लिए मनपा संचालित एएमटीएस बसों में फ्री पास की सेवा दी जाएगी। साथ ही नगर प्राथमिक शिक्षा समिति संचालित स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों (छात्र-छात्राओं) को स्कूल आने जाने के लिए फ्री पास बस की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा कोरोना काल के दौरान मनपा स्कूलों में पढऩे वाले उन बच्चों को एक वर्ष (31मई 2023) तक विद्यार्थी कंसेशन पास दिया जाएगा जो कोरोना के कारण अपने माता-पिता को गंवा चुके हैं।
उनके अनुसार 65 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी बुजुर्गों के लिए बनाए गए जनमित्र कार्ड पर फ्री पास का स्टीकर लगाया जाएगा। इन सभी के लिए सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक लाल दरवाजा स्थिति रीट्ज होटल के निकट, वासणा टर्मिनस, सारंग टर्मिनस, वाडज टर्मिनस, नरोडा टर्मिनस, मणिनगर टर्मिनस, विराटनगर स्थित मनपा की पूर्व जोन से फ्री पास बनाए जा सकेंगे।

File photo
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
