
file photo
पिछले वर्ष की तुलना में अहमदाबाद सहित राज्यभर में तेज बुखार के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर महीने में तेज बुखार के मामलों में 43 फीसदी तक की वृद्धि हुई है। गुजरात भर में 10 फीसदी तक की वृद्धि दर्ज की गई है। तेज बुखार के यह ऐसे मामले हैं, जिनमें इमरजेंसी के चलते मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एम्बुलेंस को बुलाना पड़ा।गुजरात इमरजेंसी 108 एंबुलेंस सेवा के अनुसार अहमदाबाद शहर में वर्ष 2023 के अक्टूबर माह में तेज बुखार की 1635 इमरजेंसी थीं, जिसके मुकाबले इस वर्ष अक्टूबर माह में यह 2396 दर्ज की गईं। यह गत वर्ष से 46.54 फीसदी अधिक हैं। वर्ष 2023 के नवंबर महीने में तेज बुखार की 1035 इमरजेंसी आई थीं। उसकी तुलना में इस साल नवंबर महीने में 37.49 फीसदी अधिक 1423 इमरजेंसी मामले सामने आए। दोनों माह के कुल आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले वर्ष 2670 की तुलना में इस वर्ष के दो माह में यह संख्या 3819 हो गई, जो 43.03 फीसदी अधिक है।
तेज बुखार से उत्पन्न इमरजेंसी में गुजरात में 10 फीसदी के आसपास बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2023 के अक्टूबर माह में अहमदाबाद समेत राज्यभर में तेज बुखार से संबंधी इमरजेंसी की संख्या 8582 तक पहुंच गई थी। इस वर्ष अक्टूबर माह में यह बढ़कर 9328 हो गई। यह 8.69 फीसदी अधिक है। पिछले वर्ष नवंबर माह में 5793 मामलों की तुलना में इस वर्ष 12.29 फीसदी वृद्धि के साथ संख्या 6505 इमरजेंसी मामले रेकॉर्ड किए गए। राज्यभर में पिछले वर्ष के दोनों माह में कुल इमरजेंसी 14375 दर्ज की गई। इस वर्ष के दोनों माह में यह संख्या 15833 दर्ज की गई। यह 10.14 फीसदी अधिक है।
शहर के सीनियर फिजिशियन डॉ. प्रवीण गर्ग का कहना है कि इस वर्ष मौसम में बदलाव की स्थिति रही। इस कारण वायरल इन्फेक्शन के केस बढ़े। साथ ही सर्दी, खांसी के साथ वायरल फिवर के मामलों में वृद्धि हुई। वायरल फिवर के कुछ मामलों में टाइफाइड जैसी शिकायत से तेज बुखार होने की आशंका होती है। वर्तमान में भी वायरल इन्फेक्शन के केस ही ज्यादा आ रहे हैं। इनमें बुखार, खांसी, सर्दी, सांस आदि समस्याएं हैं।
Published on:
22 Dec 2024 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
