अहमदाबाद

Ahmedabad News : 16 अक्टूबर से खुलेगा गिर जंगल, पर बदला होगा अब का परिदृश्य

कोरोना संक्रमण के कारण इस दौरान कोविड-19 के सभी दिशानिर्देश लागू किए जाएंगे। पहले एक वाहन में छह लोगों के बैठने की इजाजत दी जाती थी, लेकिन अब इसमें बदलाव करते हुए तीन प्रवासियों को ही मौका दिया जाएगा। बस में 50 फीसदी ही पर्यटकों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठने दिया जाएगा।

अहमदाबादSep 30, 2020 / 09:04 am

Binod Pandey

Ahmedabad News : 16 अक्टूबर से खुलेगा गिर जंगल, पर बदला होगा अब का परिदृश्य

राजकोट. कोरोना काल के लंबे समय के बाद एशियाई शेर के एकमात्र शरणगाह स्थल सासण गिर अभयारण्य आगामी 16 अक्टूबर से खुलेगा। प्रशासन ने छह महीने की लंबी अवधि के बाद आगामी एक अक्टूबर से फिर देवलिया पार्क और 16 अक्टूबर से गिर जंगल के खोलने की मंजूरी दी है। मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) दुष्यंत वसावडा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण इस दौरान कोविड-19 के सभी दिशानिर्देश लागू किए जाएंगे। पहले एक वाहन में छह लोगों के बैठने की इजाजत दी जाती थी, लेकिन अब इसमें बदलाव करते हुए तीन प्रवासियों को ही मौका दिया जाएगा। बस में 50 फीसदी ही पर्यटकों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठने दिया जाएगा। सासण के उप वन संरक्षक (डीसीएफ) मोहन राम ने बताया कि सिंह सदन समेत हर जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सावधानी बरती जाएगी। बुकिंग शुरू होने के साथ ही लोगों में अब गिर जंगल घूमने की उत्कट इच्छा दिख रही है। नए नियम के अनुसार 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग को अभयारण्य में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.