scriptAhmedabad News : दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साह के साथ किया मतदान | Ahmedabad News | Patrika News

Ahmedabad News : दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साह के साथ किया मतदान

locationअहमदाबादPublished: Nov 04, 2020 03:13:36 pm

Submitted by:

Binod Pandey

प्रशासन ने 802 दिव्यांगों के लिए 41 व्हीलचेयर की व्यवस्था की, प्रशासन ने दिव्यांगों की मतदान में सहभागिता बढ़ाने के लिए उनकी सुविधाओं का ख्याल रखा। अमरेली समाज सुरक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपी की समझ के लिए चुनाव पूर्व तैयारी की गई थी। दिव्यांगों के प्रति अच्छा व्यवहार और उनके लिए हर तरह की व्यवस्था को पहले से तैयार रखा गया था, जिससे उन्हें बिल्कुल भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

Ahmedabad News : दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साह के साथ किया मतदान

Ahmedabad News : दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साह के साथ किया मतदान

राजकोट. अमेरली जिले के धारी मतदान क्षेत्र के मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। इस क्षेत्र के दिव्यांगों ने भी मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर वोट दिए। प्रशासन ने दिव्यांगों की मतदान में सहभागिता बढ़ाने के लिए उनकी सुविधाओं का ख्याल रखा। अमरेली समाज सुरक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपी की समझ के लिए चुनाव पूर्व तैयारी की गई थी। 
Ahmedabad News : दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साह के साथ किया मतदान
दिव्यांगों के प्रति अच्छा व्यवहार और उनके लिए हर तरह की व्यवस्था को पहले से तैयार रखा गया था, जिससे उन्हें बिल्कुल भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इनके लिए मतदान केन्द्र के अंदर भी पर्याप्त जगह की व्यव्स्था की गई जिससे व्हील चेयर आसानी से अंदर जा सके। प्रशासन ने मतदान केन्द्रों पर 41 व्हील चेयर की व्यवस्था की थी। इसमें 41 मतदान क्षेत्र के 82 मतदान केन्द्रों को समाहित किया गया।
Ahmedabad News : दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साह के साथ किया मतदान
प्रशासन ने इस क्षेत्र के 802 दिव्यांगों की सुविधा मुहैया कराई। अधिक दिव्यांगता वाले 54 मतदाताओं से आगामी दिनों में मतदान कराया जाएगा। इन सभी से पहले से संकल्पपत्र लिए गए थे। धारी विधानसभा सीट अंतर्गत अलग-अलग तीन जगहों पर परिवहन की व्यवस्था की गई थी। प्रज्ञाचक्षु दिव्यांग मतदाताओं के लिए उम्मीदवार के क्रमांक के सामने बटन के बगल में ब्रेल लिपि से भी दर्शाया गया था।
Ahmedabad News : दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साह के साथ किया मतदान
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो