scriptAhmedabad News : रेलवे सुरक्षा में उत्कृष्ट काम करने पर प्वॉइंट्समैन का सम्मान | Ahmedabad News | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad News : रेलवे सुरक्षा में उत्कृष्ट काम करने पर प्वॉइंट्समैन का सम्मान

हापा गुडशेड पर कार्यरत प्वॉइंट्स मैन नंदराम एम नौ अक्टूबर 2020 को मध्यरात्रि आलियाबाडीसे हापा गुड्स ट्रेन पहुंचने पर ट्रेन की जांच की। इस दौरान उन्होंने देखा कि रेलवे ट्रेक के पांच से साथ स्लीपर स्लैब में कीचड़ भरा होने से वह नीचे बैठा है। नंदराम ने तत्काल सावधानी बरतते हुए ट्रेनों का परिचालन बंद करवा दिया। इससे संभावित रेल दुर्घटना को रोकने में मदद मिली।

अहमदाबादDec 03, 2020 / 01:02 pm

Binod Pandey

Ahmedabad News : रेलवे सुरक्षा में उत्कृष्ट काम करने पर प्वॉइंट्समैन का सम्मान

Ahmedabad News : रेलवे सुरक्षा में उत्कृष्ट काम करने पर प्वॉइंट्समैन का सम्मान

राजकोट. रेलवे सेफ्टी में उत्कृष्ट काम करने के बदले राजकोट विभाग के प्वॉइंट्स मैन नंदराम एम को पश्चिम रेलवे के जनरल मैनेजर आलोक कंसल ने अवार्ड से नवाजा। राजकोट विभाग के सीनियर डीसीएम अभिनव जैफ के अनुसार हाल की परिस्थिति का ध्यान में रखते हुए वेबिनार के जरिए अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। राजकोट के डीआरएम कार्यालय के डिजास्टर मैनेजमेंट सेल में राजकोट विभागीय रेलवे मैनेजर परमेश्वर फूंकवाल ने रेल कर्मचारी को अवार्ड दिया। हापा गुडशेड पर कार्यरत प्वॉइंट्स मैन नंदराम एम नौ अक्टूबर 2020 को मध्यरात्रि आलियाबाडीसे हापा गुड्स ट्रेन पहुंचने पर ट्रेन की जांच की। इस दौरान उन्होंने देखा कि रेलवे ट्रेक के पांच से साथ स्लीपर स्लैब में कीचड़ भरा होने से वह नीचे बैठा है। नंदराम ने तत्काल सावधानी बरतते हुए ट्रेनों का परिचालन बंद करवा दिया। इससे संभावित रेल दुर्घटना को रोकने में मदद मिली। समारोह में राजकोट डिवीजन के सीनियर डिवीजनल ऑपरेशन्स मैनेजर आरसी मीणा, सीनियर डिवीजनल सेफ्टी ऑफिसर एन आर मीणा और सीनियर डिवीजनल इंजीनियर (कोऑ.) राजकुमार एस उपस्थित रहे।

Home / Ahmedabad / Ahmedabad News : रेलवे सुरक्षा में उत्कृष्ट काम करने पर प्वॉइंट्समैन का सम्मान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो