scriptAhmedabad News : सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी : सीनेट की वार्षिक सभा 19 को | Ahmedabad News | Patrika News

Ahmedabad News : सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी : सीनेट की वार्षिक सभा 19 को

locationअहमदाबादPublished: Dec 14, 2020 11:55:33 pm

Submitted by:

Binod Pandey

सदस्यों के 41 सवालों का जवाब देना होगा भारी
एक दिन में सभा पूरी नहीं होगी तो दूसरे दिन भी चलेगी

Ahmedabad  News : सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी : सीनेट की वार्षिक सभा 19 को

Ahmedabad News : सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी : सीनेट की वार्षिक सभा 19 को

राजकोट. सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी की सीनेट की वार्षिक साधारण सभा 19 दिसंबर को दोपहर तीन बजे से होगी। सामान्य सभा में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों को उपाधि दी जाएगी। इसके अलावा प्रश्नोत्तरी के दौरान कांग्रेस समर्थित सदस्य नीदतभाई बारोट, प्रियवदन कोराट, लीला कडछा और तौसिफ पठाण सवालों की बौछार करने की तैयारी में हैं। इन चार सदस्यों ने 41 सवाल पूछे हैं। सीनेट की बैठक यदि एक दिन में पूरी नहीं हुई तो यह दूसरे दिन भी चालू रखने का निर्णय किया गया है। सर्वाधिक 20 सवाल डॉक्टर नीदत बारोट ने पूछा है। इन्होंने ज्यादातर सवाल सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी के आईक्यूएसी विभाग से जुड़े पूछे हैं। वर्ष 2016 से 2020 के दौरान कुल पांच सीट मिली है, जिसमें अधिकांश सदस्य अनुपस्थित रहते हैं। चार कम्रचारी के स्टाफ मेें एक स्थाई और तीन कांट्रेक्ट आधारित हैं। स्थाई कर्मचारियों पर 12.25 और कॉन्ट्रेक्ट आधारित कर्मचारियों पर वार्षिक 6.85 लाख रुपए खर्च किया जाता है। प्लेसमेंट कर्मचारियों पर होने वाले खर्च की जानकारी विभाग के पास नहीं होने की जानकारी दी गई। इसी तरह वेतन के अलावा विभाग में अतिरिक्त खर्च कितना होता है, इसका जवाब भी नहीं दिया गया। कॉन्वेंशनल विभाग के निर्माण कार्य संंबंधी शिकायत भी सेनेट की सभा में उठेगी। अभी तक इस मामले में चार बार शिकायत हो चुकी है।
सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी के इंजीनियर के रूप में पूर्व में कार्य कर चुके डांगशिया की विवादास्पद भूमिका पर भी सवाल पूछे जाएंगे। इस अधिकारी के निवृत होने के बावजूद पिछले छह महीने से किसी ना किसी रूप में हर महीने 20 हजार रुपए चुकाए जा रहे हैं। इसके अलावा गुजरात माध्यमिक शिक्षण बोर्ड के सीनियर सदस्य और सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी के सीनेट सदस्य डॉ.प्रियवदन कोराटे सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी की आर्थिक परिस्थिति के मामले में सवाल किए हैं। इस सवाल के जवाब में यूनिवर्सिटी ने बताया है कि बैंक में 13.50 करोड़ रुपए और एफडी के तौर पर 90.33 करोड़ रुपए हैं। लीला कडछा ने कॉन्ट्रेक्ट आधारित कर्मचारियों के संबंध में सवाल पूछे हैं वहीं सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी के खेलकूद मैदान के मुद्दे पर भी सवाल किए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो