script

Ahmedabad News : आचार्य पक्ष की मीटिंग रद्द, चैरिटी कमिश्नर की मनाही

locationअहमदाबादPublished: Dec 15, 2020 11:50:39 pm

Submitted by:

Binod Pandey

गढडा गोपीनाथजी मंदिर के चेयरमैन पद का विवाद। आचार्य पक्ष के रमेश भगत को चेयरमैन के रूप में नियुक्त करने के बाद विवाद भड़क उठा था। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए थे। आचार्य पक्ष ने मंगलवार को मीटिंग के लिए एजेंडा जारी किया गया था। मीटिंग पर रोक के लिए देवपक्ष ने भावनगर चैरिटी कमिश्नर को स्टे लगाने की अर्जी दी थी।

Ahmedabad News : आचार्य पक्ष की मीटिंग रद्द, चैरिटी कमिश्नर की मनाही

Ahmedabad News : आचार्य पक्ष की मीटिंग रद्द, चैरिटी कमिश्नर की मनाही

राजकोट. बोटाद जिले के गढडा गोपीनाथजी देव मंदिर ट्रस्ट में पदों की खींचतान के बीच मंगलवार को आचार्य पक्ष की ओर से आहुत मीटिंग नहीं हुई। चैरिटी कमिश्नर ने इस मीटिंग पर रोक लगा दी थी। मामले में देव पक्ष ने भावनगर चैरिटी कमिश्नर को इस मीटिंग पर रोक लगाने की मंाग की थी। सोमवार देर शाम दोनों पक्ष की बात सुनने के बाद कमिश्नर ने यह आदेश सुनाया। जानकारी के अनुसार मामले में छह दिसम्बर को आचार्य पक्ष के ट्रस्टियों ने वीटो पावर का इस्तेमाल करते हुए देवपक्ष के चेयरमैन हरिजीवनदास को ट्रस्टी पद से हटा दिया था। आचार्य पक्ष के रमेश भगत को चेयरमैन के रूप में नियुक्त करने के बाद विवाद भड़क उठा था। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए थे। आचार्य पक्ष ने मंगलवार को मीटिंग के लिए एजेंडा जारी किया गया था। मीटिंग पर रोक के लिए देवपक्ष ने भावनगर चैरिटी कमिश्नर को स्टे लगाने की अर्जी दी थी। सेामवार देर शाम तक दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद आचार्य पक्ष की ओर से घोषित मीटिंग पर रोक लगा दी गई।

ट्रेंडिंग वीडियो