scriptAhmedabad News : सोलर लाइट ट्रेप से कीड़ों पर अंकुश | Ahmedabad News | Patrika News

Ahmedabad News : सोलर लाइट ट्रेप से कीड़ों पर अंकुश

locationअहमदाबादPublished: Dec 22, 2020 01:01:57 am

Submitted by:

Binod Pandey

हलदरी के किसानों का अभिनव प्रयोग
देशी पद्धति से रात में प्रकाश कर जीव-जंतुओं पर अंकुश लगाने में सफलता हासिल की
यह ट्रेप सोलर पैनल से संचालित होता है और रात्रि के समय फसल पर हमला करने वाले कीड़ों को फंसा लेता है

Ahmedabad  News : सोलर लाइट ट्रेप से कीड़ों पर अंकुश

Ahmedabad News : सोलर लाइट ट्रेप से कीड़ों पर अंकुश

आणंद. बदलते मौसम और वातावरण के कारण फसल पर कीड़ों के आक्रमण से बचाने के लिए आंकलाव तहसील के हलदरी गांव के एक किसान ने लाइट ट्रेप के जरिए अनूठा प्रयोग शुरू किया है। खेती का प्रशिक्षण लिए इस किसान ने देशी पद्धति से रात में प्रकाश कर जीव-जंतुओं पर अंकुश लगाने में सफलता हासिल की है। आंकलाव तहसील के हलदरी गांव के किसान महेन्द्र सिंह गोहिल ने इस अनूठे प्रयोग की सफलता के बाद हाल में अपने साढ़े पांच बीघा खेत में लाइट ट्रेप लगाया है। खेत में लगे पापड़ी, बैंगन और फूलगोभी समेत अपनी फसलों को बचाने के लिए 2500 रुपए का चार लाइट ट्रेप बनाया है। यह ट्रेप सोलर पैनल से संचालित होता है और रात्रि के समय फसल पर हमला करने वाले कीड़ों को फंसा लेता है। गोहिल ने बताया कि घर के भीतर सामान्य लाइट और शैम्पू में भी कीड़े आकर फंस जाते हैं। मानसून के दौरान भी कीड़ों पर नियंत्रण के लिए देशी पद्धति का इस्तेमाल किया जाता है। इस प्रक्रिया में भी सोलर पैनल में लोहे की पाइप लगा कर टब में शैम्पू रखा जाता है। इसके कारण जब रात्रि के दौरान कीड़ों का हमला होता है, तो वे पीले रंग की रोशनी से आकर्षित होकर टब में फंस जाते हैं। रोशनी के कारण खेत में सूअर और नीलगाय भी प्रवेश नहीं करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो