scriptAhmedabad News : मुख्यमंत्री ने बेट द्वारका के केबल ब्रिज का निरीक्षण किया | Ahmedabad News | Patrika News

Ahmedabad News : मुख्यमंत्री ने बेट द्वारका के केबल ब्रिज का निरीक्षण किया

locationअहमदाबादPublished: Jan 01, 2021 12:04:42 am

Submitted by:

Binod Pandey

बनेगा देश का सबसे लंबा केबल सिग्नेचर ब्रिज
बेट द्वारका जाने में श्रद्धालुओं को होगी सरलता
ब्रिज की लंबाई 2320 मीटर रहेगा जिसमें केबल स्टेड ब्रिज 900 मीटर का रहेगा

Ahmedabad  News : मुख्यमंत्री ने बेट द्वारका के केबल ब्रिज का निरीक्षण किया

Ahmedabad News : मुख्यमंत्री ने बेट द्वारका के केबल ब्रिज का निरीक्षण किया,Ahmedabad News : मुख्यमंत्री ने बेट द्वारका के केबल ब्रिज का निरीक्षण किया,Ahmedabad News : मुख्यमंत्री ने बेट द्वारका के केबल ब्रिज का निरीक्षण किया

जामनगर. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ओखा और बेट-द्वारिका के बीच भारत के सबसे लंबे केबल ब्रिज के कार्य का ओवरक्राफ्ट में बैठ कर निरीक्षण किया। द्वारिका जिले के विकास कामों का लोकार्पण/भूमिपूजन के लिए आए मुख्यमंत्री ने ओखा और बेट-द्वारिका के बीच 962.83 करोड़ के खर्च के निर्माणाधीन भारत के सबसे लंबे केबल स्टेड सिग्नेचर ब्रिज के काम के विषय में अधिकारियों से जानकारी ली।
Ahmedabad News : मुख्यमंत्री ने बेट द्वारका के केबल ब्रिज का निरीक्षण किया
ब्रिज की लंबाई 2320 मीटर रहेगा जिसमें केबल स्टेड ब्रिज 900 मीटर का रहेगा। ब्रिज की मुख्य भाग की लंबाई 500 मीटर रहेगी। पुल की चौड़ाई 27.20 मीटर होगी। चार लेन के ब्रिज के फुटपाथ की चौड़ाई 2.50 मीटर रहेगी। फुटपाथ की वजह से श्रद्धालु पैदल चलकर भी ओखा से बेट-द्वारिका पहुंच सकेंगे। ब्रिज का निर्माण कार्य मार्च, 2018 में शुरू किया गया था, जो अब अप्रेल 2022 में पूरा होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ जिला प्रभारी और पर्यटक मंत्री जवाहरभाई चावडा, नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवरजीभाई बावलिया, जामनगर की सांसद पुनम माडम समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो