scriptAhmedabad News : हिम्मतनगर नागरिक बैंक का चुनाव घोषित | Ahmedabad News | Patrika News

Ahmedabad News : हिम्मतनगर नागरिक बैंक का चुनाव घोषित

locationअहमदाबादPublished: Jan 03, 2021 01:11:21 am

Submitted by:

Binod Pandey

13 डायरेक्टर्स के चुनाव के लिए 17 जनवरी को मतदान
नवयुवक व्यापारी भी इस बार बैंक के चुनाव में उतरेंगे
एक से अधिक पैनल बनाने की संभावना से माहौल में गर्मी की संभावना

Ahmedabad  News : हिम्मतनगर नागरिक बैंक का चुनाव घोषित

Ahmedabad News : हिम्मतनगर नागरिक बैंक का चुनाव घोषित

हिम्मतनगर. शहर के अग्रणी हिम्मतनगर नागरिक बैंक के चुनाव की तारीख की घोषणा होने के साथ ही सहाकारी राजनीति में गर्माहट आ गई है। बैंक के 13 डायरेक्टर्स के चुनाव किया जाएगा जिसमें दो सीट महिलाओं और एक सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित की गई है। नवयुवक व्यापारियों के भी इस बार चुनाव मैदान में उतरने की खबर से एक से अधिक पैनल होने की संभावना जताई गई है। इससे चुनाव रोचक होने की बात कही जा रही है।
हिम्मतनगर शहर में स्थित नागरिक बैंक अपने प्रशासकीय कार्य समेत ग्राहकों और सभासदों के हितों को ध्यान में रखने में अग्रणी भूमिका निभाता है। इसके कारण यह शहर ख्यातिप्राप्त बैंकों में से एक गिना जाता है। घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार एक जनवरी, 2021 से प्राथमिक मतदाता सूची और अगाामी 4 जनवरी को आखरी मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। इसके बाद इसी सूची के अनुसार मतदान किया जाएगा। पांच जनवरी से उम्मीदवारों का नामांकन शुरू हो जाएगा। इसके बाद पांच से सात जनवरी तक उम्मीदवारी की जा सकेगी। आठ जनवरी को उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। 17 जनवरी को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक हिम्मत हाई स्कूल में मतदान किया जाएगा। इसी दिन मतदान पूर्ण होने के बाद शाम छह बजे से मतों की गिनती की जाएगी। मतों की गिनती पूरी होने के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। बैंक के चुनाव मेें 12 हजार से अधिक मतदाता मतदान करेंगे, इसके कारण इसके चुनाव में विधानसभा-लोकसभा के चुनाव की तरह उत्साह देखा जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो