Ahmedabad News : मांगरोल के लोएज के समीप 70 कौओं की संदिग्ध मौत
बर्ड फ्लू की आशंका से लोगों में भय व्याप्त, वन विभाग ने 10 कौओं के शव अपने साथ ले गए। बाकी कौओं के शव गांव में होने से आसपास के लोगों में बीमारी फैलने को लेकर डर बना हुआ है।

राजकोट. जूनागढ़ जिले के मांगरोल तहसील के लोएज गांव के समीप शुक्रवार देर शाम 70 कौओं की संदिग्ध मौत होने से ग्रामीण ंबर्ड फ्लू को लेकर आशंकित हैं। जानकारी मिलने पर वन विभाग ने 10 कौओं के शव अपने साथ ले गए। बाकी कौओं के शव गांव में होने से आसपास के लोगों में बीमारी फैलने को लेकर डर बना हुआ है।
सोमनाथ-द्वारिका नेशनल हाईवे पर मांगरोल के समीप स्थित लोएज गांव के पास एक होटल के पास शुक्रवार देर शाम 70 कौओं को मृत देखकर होटल मालिक ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। घटनास्थल पर पहुंचे वनकर्मियों ने जांच के लिए 10 कौओं के शव को कब्जे में लिया, बाकी के कौओं के शव को वहीं छोड़ चले गए। जानकारी के अनुसार गत पांच तारीख को बाटवाना खारा डैम के समीप 53 पक्षियों की मौत के बाद इनमेें से एक पक्षी की बर्ड फ्लू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसकी वजह से फिर से बर्ड फ्लू फैलने के भय से ग्रामीण आशंकित हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज