Ahmadabad News : लुवारा प्रकरण : करणी सेना के 22 को विरोध-प्रदर्शन का वीडियो वायरल
-एसपी कार्यालय के घेराव की घोषणा पर प्रशासन सतर्क
-अमरेली में चार एसआरपी कंपनी तैनात की

राजकोट. लुवारा प्रकरण को लेकर आगामी 22 फरवरी को अमरेली के एसपी कार्यालय के घेराव करने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में करणी सेना के राज शेखावत ने मामले में न्याय की मांग के लिए झंडा और डंडा लेकर आने की समाज से अपील की है। वायरल वीडियो पर प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। किसी भी अप्र्रिय घटना को रोकने के लिए अमरेली में एसआरपी की चार कंपनी को तैनात किया जाएगा। प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 22 फरवरी को दोपहर तीन बजे एसपी कार्यालय का घेराव करने का कार्यक्रम सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। सोशल मीडिया पर ऑडियो और वीडियो क्लिप के जरिए लोगों से इसमें जुडऩे की अपील की जा रही है। पूर्व में उना कांड में हुए आंदोलन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में अमरेली के मेधावी पुलिस कर्मचारी पंकज अमरेलिया की मौत हो गई थी। प्रशासन ने आंदोलनकारियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। इस तरह की घटना नहीं हो, इसके लिए प्रशासन ने पहले से तैयारी शुरू कर दी है। क्षत्रिय समाज के समर्थन में अन्य समाज के लोगों के भी आंदोलन में उतरने की आशंका से प्रशासन के लिए कानून-व्यवस्था की स्थिति को संभालना चुनौतीपूर्ण हो जाएगा। इसके लिए एसआरपी की चार कंपनियों को तैनात करने का निर्णय किया गया है। इसमें एक शुक्रवार रात पहुंच जाएगी, वहीं दूसरी कंपनी शनिवार को और बाकी की दो कंपनी इसके बाद आएगी। एक दिन पूर्व गुरुवार को अमरेली पुलिस हेड क्वार्टर में प्रशिक्षणार्थी लोकरक्षकों के लिए ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें उन्हें गैरकानूनी रूप से जमा हुए लोगों के समूह को हटाने, ब्रज वाहन और वरुण वाहन के उपयोग करने आदि की जानकारी दी गई। अमरेली पुलिस ने शहर में प्रवेश के सभी रास्तों पर पहले से सीसीटीवी कैमरे लगाया है। शहर की सड़कों पर लोगों की हचलच पर निगरानी के लिए सीसीटीवी मॉनिटर सेल भी बनाया हुआ है। इस सेल को लोगों पर निगरानी रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा वाहन चेकिंग और ट्रैफिक प्रबंधन पर भी खास जोर दिया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज