Ahmadabad News : दुबई के वर्क परमिट पर नकली वीजा देने वाला गिरफ्तार
आणंद के भालेज रोड पर स्थित एक कॉम्प्लेक्स में एक कार्यालय खोलकर वडोदरा के जयदीप पटेल ने नडियाड के वसीम मलेक को दुबई की एक कंपनी का वर्क परिमिट वीजा दिलाने का झांसा देकर उससे 1.70 लाख रुपए वसूले। बाद में शिकायकर्ता को दुबई भेज दिया गया, लेकिन वहां जाने पर उसे ठगे जाने की जानकारी मिली।

आणंद. शहर में कार्यालय खोलकर नडियाद के युवक को दुबई भेजने का झांसा देकर फर्जी वर्क परमिट का विजा देकर ठगी और विश्वासघात करने वाले आरोपी को आणंद की एसओजी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, पासपोर्ट, नगदी समेत 2.70 लाख रुपए का सामान जब्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार आणंद के भालेज रोड पर स्थित एक कॉम्प्लेक्स में एक कार्यालय खोलकर वडोदरा के जयदीप पटेल ने नडियाड के वसीम मलेक को दुबई की एक कंपनी का वर्क परिमिट वीजा दिलाने का झांसा देकर उससे 1.70 लाख रुपए वसूले। बाद में शिकायकर्ता को दुबई भेज दिया गया, लेकिन वहां जाने पर उसे ठगे जाने की जानकारी मिली। घटना के बारे में मलेक ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रवासी सुरक्षा कार्यालय, मुंबई में शिकायत की। साथ ही आणंद शहर पुलिस थाने में ठगी और विश्वासघात की शिकायत की। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को धर-दबोचा।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज