Ahmadabad News : पोरबंदर के कुछडी में नए बंदरगाह बनाने की हलचल पर आक्रोश
- खारवा समाज में रोष, 22 को मछली उद्योग बंद रखने की घोषणा
- शहर से दूर बंदरगाह निर्माण से समस्याओं पर कलक्टर को देंगे ज्ञापन
- बंदरगाह के मुद्दे पर समाज की बैठक आयोजित की गई

राजकोट. पोरबंदर के कुछडी समुद्र किनारे सरकार की ओर से नए बंदरगाह बनाने की हलचल के बीच खारवा समाज में आक्रोश व्याप्त है। सरकार की इस कोशिश के विरुद्ध समाज की ओर से आगामी 22 फरवरी को मछली उद्योग को सम्र्पूण रूप से बंद कर विरोध जताने की घोषणा की गई है। समस्त खारवा जाति के प्रमुख प्रेमजी खुरादई ने बताया कि बंद के दौरान कलक्टर को ज्ञापन देकर अपनी मांग रखी जाएगी। समाज की मांग है कि पुराने बंदरगाह मायलावाडी में ही यदि नया बंदरगाह बनेगा तो सरकार का वचन भी पूरा हो गा। वहीं सरकार अब नए बंदर के लिए कुछडी किनारे को पसंद कर रही है।
इससे पूर्व नए बंदरगाह के मुद्दे पर समाज की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता प्रेमजीभाई खुरादई ने की। बैठक में खारवा समाज के पंच पटेल, ट्रस्टियों, बोट एसोसिएशन के प्रमुख, कमेटी सदस्य, पिलाणा एसोसिएशन के प्रमुख, कमेटी सदस्या आदि शामिल हुए। बैठक में कुछडी में फेज दो बंदरगाह बनने का विरोध किया गया। सोमवार को होने वाले विरोध कार्यक्रम में मछली उत्पादन से जुड़े सभी काम को बंद रखने की घोषणा की गई है, इसके तहत निर्यातक, डीजल पंप, बर्फ फैक्ट्री, मछली बाजार, आपूर्तिकर्ता, ड्राइफीश एसोसिएशन आदि बंद में शामिल होकर विरोध जताएंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज