Ahmadabad News : पुलिस थाने में किन्नरों का हंगामा, विरोध प्रदर्शन
पुलिस संरक्षण में बैठे किन्नर से माफी मांगने की मांग कर रहे थे। बताया गया कि पायल नामक किन्नर पर अपने किन्नर समाज के गुरु का अपमान करने पर सभी किन्नर भड़के हुए थे।

राजकोट. शहर के मालवीयानगर पुलिस थाने में शनिवार को किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। किन्नरों के हंगामे के आगे पुलिस देर तक मूकदर्शक बनी रही। किन्नरों का समूह एक अन्य किन्नर को फर्जी बताते हुए उसे समाज के नाम पर राशि वसूलने से नाराज था। साथ ही पुलिस संरक्षण में बैठे किन्नर से माफी मांगने की मांग कर रहे थे।
बताया गया कि पायल नामक किन्नर पर अपने किन्नर समाज के गुरु का अपमान करने पर सभी किन्नर भड़के हुए थे। पायल का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व भी उसे किन्नरों का समूह घर से उठा कर ले गया था और उसके साथ मारपीट कर लीमडा चौक के ए-डिवीजन पुलिस को सौंपा था। तब भी उसे किन्नर समाज के नाम पर गलत ढंग से राशि वसूलने का आरोप लगाया गया था। हालांकि पुलिस की हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत करा समाधान कराया गया था। शनिवार को मामला एक बार फिर से उठा जब सभी किन्नर पायल पर अपने गुरु का अपमान करने को लेकर माफी मांगने की मांग कर रहे थे, पायल के इनकार करने पर सभी थाने में हंगामा करने लगे। हालांकि देर तक जद्दोजहद के बाद मामले को शांत कराया जा सका।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज