scriptAhmadabad News : एयर एम्बुलेंस से राजकोट पहुंचे मुख्यमंत्री, पत्नी के साथ मत डाला | Ahmedabad News | Patrika News

Ahmadabad News : एयर एम्बुलेंस से राजकोट पहुंचे मुख्यमंत्री, पत्नी के साथ मत डाला

locationअहमदाबादPublished: Feb 22, 2021 12:30:13 am

Submitted by:

Binod Pandey

कोरोना निर्देशिका का पालन करते हुए मुख्यमंत्री एयर एम्बुलेंस के जरिए राजकोट पहुंचे। यहां वार्ड नंबर 10 में स्थानीय उम्मीदवार होने की वजह से उन्होंने रैया रोड स्थित अनिल ज्ञान मंदिर स्कूल में पत्नी अंजलि रूपाणी के साथ फेसशील्ड और मास्क बनकर मतदान किया।

Ahmadabad News : एयर एम्बुलेंस से राजकोट पहुंचे मुख्यमंत्री, पत्नी के साथ मत डाले

Ahmadabad News : एयर एम्बुलेंस से राजकोट पहुंचे मुख्यमंत्री, पत्नी के साथ मत डाले

राजकोट. कोरोना संक्रमित हुए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने रविवार को पत्नी अंजलि के साथ राजकोट में अपने घर के समीप बने विशेष बूथ पर मतदान किया। चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए मतदान की सुविधा के लिए अलग से इंतजाम किए हैं। इसी के तहत मुख्यमंत्री ने भी मतदान किया। कोरोना निर्देशिका का पालन करते हुए मुख्यमंत्री एयर एम्बुलेंस के जरिए राजकोट पहुंचे। यहां वार्ड नंबर 10 में स्थानीय उम्मीदवार होने की वजह से उन्होंने रैया रोड स्थित अनिल ज्ञान मंदिर स्कूल में पत्नी अंजलि रूपाणी के साथ फेसशील्ड और मास्क बनकर मतदान किया। मतदान का प्रतिशत कम होने की वजह से चिंतित मुख्यमंत्री ने लोगों से मतदान करने की अपील की। खुद के संक्रमित होने पर उन्होंने कहा कि वे भगवान का आभार मानते हैं जिससे उनहें शीघ्र और बेहतर चिकित्सा मिली, इसकी वजह से वह स्वस्थ्य हो गए हैं। हॉस्पिटल से छुट्टी लेकर वे मत देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि लोगों ने राज्य की प्रतिष्ठा का मान रखते हुए शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया में भाग लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो