Ahmadabad News : आठ वर्ष की उम्र से क्रिकेट शुरू की, 20 वर्ष में टीम में चयन
कॉलेज में दूसरी वर्ष की छात्रा यास्तिका भाटिया के आदर्श खिलाड़ी विराट कोहली और स्मृति मंधाना है। यास्कि बाए हाथ की ओपनिंग बल्लेबाज है, साथ ही वह विकेटकीपिंग भी करती है।
अहमदाबाद
Published: February 26, 2021 09:31:01 am
वडोदरा. दक्षिण अफ्रिका की महिला टीम के विरुद्ध खेलने वाली भारतीयय महिला टीम में वडोदरा टीम की बाएं हाथ की बल्लेबाज और विकेट कीपर यास्तिका भाटिया के चयन से शहर के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी दौड़ गई। आठ वर्ष की आयु में अपनी बड़ी बहन जोशिका (हाल में डॉक्टर) के साथ यूथ सर्विस सेंटर में अभ्यास करती थी। बाद में 10 वर्ष की आयु में वह बैडमिंटन, कराटे समेत अन्य खेलकूद में सक्रिय रहती थी। इसके बावजूद क्रिकेट के प्रति उसके लगाव के कारण वह 11 वर्ष की आयु में वडोदरा टीम के लिए खेलने लगी। छोटी उम्र में ही वह क्रिकेट मैच खेलने मुंबई और चेन्नई भी गई। अच्छे प्रदर्शन के कारण सीनियर टीम में हुआ। कॉलेज में दूसरी वर्ष की छात्रा यास्तिका भाटिया के आदर्श खिलाड़ी विराट कोहली और स्मृति मंधाना है। यास्कि बाए हाथ की ओपनिंग बल्लेबाज है, साथ ही वह विकेटकीपिंग भी करती है। कक्षा 11 के बाद डॉक्टर बनने के लिए बड़ी बहन जोशिका ने क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था, लेकिन यास्तिक कक्षा 12वीं साइंस में 89 फीसदी लाने के बाद भी डॉक्टर बनने के बजाय क्रिकेटर बनने की इच्छा को बकरार रखी। इनके पिता पीडब्ल्यूडी में हैं, जबकि माता सेवानिवृत बैंक मैनेजर हैं।
राधा यादव का चयन दक्षिण अफ्रिका महिला टीम के विरुद्ध टी-20 खेलने वाली भारतीय टीम में हुआ है। इससे पहले भी वे भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। यूथ सर्विस सेंटर के सुधीर परब ने कहा कि राधा यादव के बाद यास्तिका भाटिया वडोदरा की प्रथम महिला खिलाड़ी हैं जो मूल वडोदरा की हैं।
आगामी सात मार्च से साउथ अफ्रिका वुमन टीम के साथ भारतीय टीम पांच वन डे इंटरनेशनल मैच और 3 टी-20 मैच की सीरीज खेलेगी। इसके लिए टीम इंडिया में वडोदरा वुमन टीम की ऑल राउंडर राधा यादव और विकेट कीपर यास्तिका भाटिया का चयन हुआ है। यास्तिका भाटीया वन डे टीम में खेलेगी जबकि राधा यादव टी-20 टीम में चयनित हुईं हैं। इन दोनों खिलाडियों को शुक्रवार को लखनऊ में रिपोर्टिंग के लिए बीसीसीआई ने कहा है।

Ahmadabad News : आठ वर्ष की उम्र से क्रिकेट शुरू की, 20 वर्ष में टीम में चयन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
