Ahmadabad News : धोराजी तहसील पंचायत कांग्रेस के हाथ से फिसली
15 में से नौ पर भाजपा की जीत
कांग्रेस विधायक ललित वसोया के घर में सेंधमारी

राजकोट. कांग्रेस विधायक ललित वसोया के गढ़ में भाजपा ने सेंधमारी करते हुए परचम फहराया है। धोराजी तहसील पंचायत की 15 सीट में से नौ पर भाजपा ने जीत हासिल की है। कांग्रेस को यहां छह सीट मिली है। यहां तहसील पंचायत में पिछली बार कांग्रेस का कब्जा था, इस बार वह हार कर सत्ता से बाहर हो गई। छाडवावदर में भाजपा के रामभाई हेरभा, नानी परबडी में सुरेशभार्ठ गजेरा, सुपेडी-2 में खीमीबेन कटारा, वेगडी में आशाबेन मेर, भादाजालिया में नीताबेन चावडा, भाडेर में सविताबेन ध्रांगीया, कलाणा में अश्विनीभाई छगनभाई शेरडिया, मोटी मारड-1 में रवि कुमार वडालिया, मोटी मारड-2 में भावेश हुंबल की जीत हुई। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवारों में मोटी वावडी में किरीट कोरडिया, सुपेडी-1 में हेतल गोवाणी, तोरणिया में मनीषाबेन बाबरिया, जमनावड में सरोज मुसडिया, पाटणवाव में राणाभाई लाखाभाई राणवा और वडोदरा में चिरागभाई ठेसिया जीतने में सफल रहे। पिछले पांच वर्ष से धोराजी तहसील पंचायत में कांग्रेस का शासन है। विधायक ललित वसोया का यह मत क्षेत्र है, इसकी वजह से इसे कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। पिछली बार यहां भाजपा को पाटीदार आंदोलन की वजह से हार होने की बात कही जाती है। अबकी बार भाजपा की वापसी हुई है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज