scriptAhmadabad News : घोटाले में पांच हजार पन्ने की चार्जशीट तैयार | Ahmedabad News | Patrika News

Ahmadabad News : घोटाले में पांच हजार पन्ने की चार्जशीट तैयार

locationअहमदाबादPublished: Mar 03, 2021 09:42:01 am

Submitted by:

Binod Pandey

चर्चित श्रीरामेश्वर शराफी मंडली मामला
पुलिस ने 2200 निवेशकों के बयान दर्ज किए, ठगी का आंकड़ा 39 करोड़ रुपए
आर्थिक घोटाले की जांच के लिए सीट की रचना हुई थी

Ahmadabad News : घोटाले में पांच हजार पन्ने की चार्जशीट तैयार

Ahmadabad News : घोटाले में पांच हजार पन्ने की चार्जशीट तैयार

राजकोट. श्रीरामेश्वर शराफी मंडली के 60 करोड़ रुपए के घोटाल प्रकरण में मंडली के अध्यक्ष संजय दुधागरा, उपाध्यक्ष गोपाल रैयाणी और मैनेजर विपुल वसोया को भक्ति नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था, अब इनके खिलाफ पुलिस ने 5000 पन्ने का चार्जशीट तैयार कर लिया है। इसे अब शीघ्र ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने मामले में पीडि़त 2200 निवेशकों के बयान दर्ज किए हैं। बताया गया कि ठगी का आंकड़ा 39 करोड़ रुपए तक जा पहुंचा है।

राजकोट के देवपरा में रहने वाले और मेडिकल स्टोर के मालिक संजय सोजित्रा ने भक्तिनगर पुलिस स्टेशन में गत जनवरी, 2021 में दर्ज शिकायत में श्रीरामेश्वर शराफी सहकारी मंडल के चेयरमैन समेत अन्य प दाधिकारियों के खिलाफ ठगी का आरोप लगाया था। पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों को गिफ्तार कर लिया। घोटाले में बड़ी संख्या में लोगों के साथ ठगी की आशंका में पुलिस आयुक्त ने जांच के लिए सीट की रचना की थी। इसका अध्यक्ष एसीपी एच एल राठौड़ को बनाया गया था। इसके अलावा सात अन्य सदस्यों ाके भी इसमें नियुक्त किया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो