Ahmadabad News : सेल्फी लेने के चक्कर में गई दो सगे भाइयों की जान
ध्रांगध्रा के नवलगढ़ के समीप कैनाल में डूबे

राजकोट. सुरेन्द्रनगर जिले के ध्रांगध्रा तहसील के नवलगढ गांव के समीप नर्मदा कैनाल में शुक्रवार दोपहर दो श्रमिक डूब गए। घटना की जानकारी वहां मौजूद दूसरे श्रमिकों ने पालिका के दमकल को दी। ध्रांगध्रा नगरपालिका की फायर फाइटर टीम ने तैराकों के अभाव में सुरेन्द्रनगर नगर पालिका की फायर फाइटर टीम को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों में से एक का शव बरामद किया गया। एक श्रमिक का अभी तक पता नहीं चला है। प्राथमिक जांच में पता चला कि दोनों युवक सगे भाई हैं, जो नवलगढ गांव के एग्रो कंपनी में काम करते थे। कैनाल पर बैठक कर दोनों सेल्फी ले रहे थे, इसी दौरान पैर लडख़ड़ाने से दोनों कैनाल में गिर गए। कैनाल में डूबने वाले श्रमिकों का नाम विक्रम मेगवान और ज्योतिभाई मेगवान बताया गया है। दोनों युवक मूल मध्यप्रदेश के रहने वाले बताए गए हैं। घटना के 24 घंटे के बाद भी डूबे दोनों भाइयों में से एक का शव बरामद नहीं किया जा सका है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज