scriptAhmadabad News : ऑनलाइन एप्लिकेशन से रुपया कमाने का झांसा, 3.60 लाख की ठगी | Ahmedabad News | Patrika News

Ahmadabad News : ऑनलाइन एप्लिकेशन से रुपया कमाने का झांसा, 3.60 लाख की ठगी

locationअहमदाबादPublished: Mar 14, 2021 11:36:06 am

Submitted by:

Binod Pandey

युवकों ने 3.60 लाख रुपए खाते में जमा कर दिए, लेकिन इसके बाद उनके पास एक रुपए भी नहीं आए। पूछताछ करने पर उन्हें हमेशा टालने वाला जवाब दिया जाता। अपने साथ ठगी होने की आशंका में युवकों ने साइबर क्राइम में जाकर शिकायत दर्ज कराई।

Ahmadabad News : ऑनलाइन एप्लिकेशन से रुपया कमाने का झांसा, 3.60 लाख की ठगी

Ahmadabad News : ऑनलाइन एप्लिकेशन से रुपया कमाने का झांसा, 3.60 लाख की ठगी

राजकोट. ऑनलाइन एप्लिकेशन के जरिए रुपए कमाने का झांसे में आने से शहर के तीन युवकों ने अपने 3.60 लाख रुपए गवां दिए। राजकोट के सरदार पार्क में रहने वाले नैमिष डोबरिया अपने मित्र पार्थ कानाणी और इसान टिलाला ने स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद ऑनलाइन रुपया कमाने का विचार किया। इसके बाद नैमिश समेत तीनों युवकों ने एक एप्लिकेशन की सदस्यता के लिए 60 हजार रुपए बैंक में ऑनलाइन जमा कराए। युवकों को यह भरोसा दिलाया गया था कि सोशल साइट पर उनकी ओर से एक लाइक देने पर 30 रुपए मिलते जाएंगे। इस तरह एक दिन में 1500 से लेकर 3 हजार रुपए तक वे कमाई का सकेंगे। यदि कमाई नहीं हो तो अगले दिन उन्हें रुपए मिल जाएंगे। युवकों ने 3.60 लाख रुपए खाते में जमा कर दिए, लेकिन इसके बाद उनके पास एक रुपए भी नहीं आए। पूछताछ करने पर उन्हें हमेशा टालने वाला जवाब दिया जाता। अपने साथ ठगी होने की आशंका में युवकों ने साइबर क्राइम में जाकर शिकायत दर्ज कराई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो