scriptAhmadabad News : गुजरात के तालाला क्षेत्र के 70 फीसदी केसर आम पर कीट का कहर | Ahmedabad News | Patrika News

Ahmadabad News : गुजरात के तालाला क्षेत्र के 70 फीसदी केसर आम पर कीट का कहर

locationअहमदाबादPublished: Mar 24, 2021 08:52:53 am

Submitted by:

Binod Pandey

तालाला के 45 गांवों की 13500 हेक्टेयर जमीन पर हैं करीब 15 लाख आम के पेड़
फसल बीमा का लाभ नहीं होने से किसानों की स्थिति डांवाडोल
विपरीत मौसम से आम के पेड़ों पर लगे मंजर झड़े

Ahmadabad News : गुजरात के तालाला क्षेत्र के 70 फीसदी केसर आम पर कीट का कहर

Ahmadabad News : गुजरात के तालाला क्षेत्र के 70 फीसदी केसर आम पर कीट का कहर

रोहित सांगाणी/बिनोद पाण्डेय

राजकोट. गिर सोमनाथ जिले के तालाला क्षेत्र में होने वाला अमृत समान केसर आम पर इस वर्ष मौसम की मार का असर हुआ है। देश-विदेश तक जाने वाले यहां के केसर आम का स्वाद इस बार बेस्वाद हो सकता है। गत वर्ष लॉकडाउन के बाद किसानों ने किसी तरह पेड़ों की देखभाल की, लेकिन जब फल लेने का समय आया तो पेड़ों पर कीट के हमले ने पहले तो इसके मंजर को व्यापक क्षति पहुंचाई है जिसने कच्चे आम को अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया। किसानों की माने तो इस बार करीब 70 फीसदी उपज की क्षति हो सकती है।
Ahmadabad News : गुजरात के तालाला क्षेत्र के 70 फीसदी केसर आम पर कीट का कहर
लॉकडाउन के बाद दोहरी मार
तालाला क्षेत्र के किसानों का कहना है कि उनकी आजीविका का एकमात्र साधन केसर आम है। आग के बगीचों से उनकी रोजी-रोटी चलती है। पिछले साल लॉकडाउन की वजह से गंभीर आर्थिक मार पड़ी थी, इस बार उन्हें फसल से बड़ी उम्मीद थी। परंतु कीट हमले ने उनकी कमर तोड़ दी है।
फसल बीमा कवच की मांग
इस क्षेत्र के किसान फसल बीमा कवच की मांग करते हैं। इनका कहना है कि किसानों की आय का एकतात्र जरिए पर हर वर्ष कोई ना कोई आफत आती है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। गिर सोमनाथ जिले की तालाला तहसील भारतीय किसान संघ के प्रमुख प्रवीण छोडवडिया ने शासन-प्रशासन ने किसानों को फसल बीमा देने की मांग की है।

ग्लोबल वार्मिंग का असर
पिछले करीब 10 वर्ष से ग्लोबल वार्मिंग का असर फसल पर देखा जा रहा है, जिसके कारण आम की उपज हर साल कम होते जा रही है। लोग आम के बगीचे काट कर खेती शुरू करने लगे हैं। तालाला क्षेत्र के 45 गांवों में खेती लायक 29760 हेक्टेयर जमीन में से 13500 हेक्टेयर जमीन पर आम के बगीचे लगे हैं। पूरे क्षेत्र में करीब 14 से 15 लाख आम के पेड़ है। यदि यही स्थिति रही तो पेड़ों की संख्या घटने लगेगी।
Ahmadabad News : गुजरात के तालाला क्षेत्र के 70 फीसदी केसर आम पर कीट का कहर
बेमौसमी बारिश से नुकसान बढ़ा
पिछले साल बारिश का मौसम लंबा था, फिर दिसंबर-जनवरी के दौरान भी बेमौसम बारिश होती रही।इससे आम की फसल को व्यापक क्षति पहुंची है। नमीयुक्त वातावरण के कारण आम के पेड़ों पर मोर आने के बाद कीड़ों की मार पड़ी है, वहीं फलों को भी क्षति पहुंची है। अब यदि अभी की तरह तेज गर्मी होती रही तो बची फसल लोगों तक पहुंच सकती है।
जी आर गोहिल, एसोसिएट डायरेक्टर ऑफ एक्सटेंशन एजुकेशन
जूनागढ़ कृषि यूनिवर्सिटी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो