अहमदाबाद

Ahmedabad News : कोरोना मरीजों के लिए 6 सरकारी व 19 निजी अस्पतालों में व्यवस्था

पालनपुर के अलावा डीसा, थराद, भाभर, धानेरा व अंबाजी में चिकित्सा
341 ऑक्सीजन समेत आईसीयू, इमरजेंसी आदि मिलाकर 565 बेड

अहमदाबादApr 13, 2021 / 10:01 pm

Binod Pandey

Ahmedabad News : कोरोना मरीजों के लिए 6 सरकारी व 19 निजी अस्पतालों में व्यवस्था

पालनपुर. जिले में कोरोना की दूसरी लहर पर प्रशासन ने नई व्यवस्था को अंतिम रूप देते हुए छोटे जगहों के अस्पतालों में भी इलाज शुरू करा दिया है। जिन अस्पतालों में पहले से व्यवस्था थी, वहां सुविधा बढ़ाई गई है। कलक्टर आनंद पटेल और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तहसील क्षेत्र के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज शुरू कराया। इसके तहत छह सरकारी हॉस्पिटल और 19 निजी हॉस्पिटलों को कार्यरत किया गया है।
सरकारी अस्पतालों में 331 बेड

सरकारी अस्पतालों में बनास मेडिकल कॉलेज संचालित सिविल हॉस्पिटल, जनता हॉस्पिटल डीसा, आर एस हॉस्पिटल धानेरा, लायन्स हॉस्पिटल भाभर, मोरिया सामूहिक स्वास्थ्य केन्द्र और कॉटेज हॉस्पिटल अंबाजी का समावेश है। इन हॉस्पिटलों में 50 आईसीयू बेड, 237 आइसोलेशन बेड, 32 स्क्रीनिंग बेड, 12 इमरजेंसी बेड मिलाकर 331 बेड समेत 25 वेंटिलेटर व 146 ऑक्सीजन बेड, 23 बायपेप, 12 एचएफएनसी वेंटिलेटर सुविधा है।
निजी अस्पतालों में 234 बेड

सरकारी अस्पतालों के अलावा 19 निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों की इलाज शुरू कराई गई है। इसमें पालनपुर की लाइफ केयर हॉस्पिटल, शगुन हॉस्पिटल, रुद्र हेल्थ केयर, देव आईसीयू, होप हॉस्पिटल, राजस्थान आईसीयू, पटेल आईसीयू, भूमा हॉस्पिटल, स्वामी आईसीयू, शिवम क्रिटिकल हॉस्पिटल, अमृतम कोविड हेल्थ सेंटर, डीसा की राधाकृष्ण हॉस्पिटल, डीसा कोविड केयर सेंटर, नारायण हॉस्पिटल, प्रार्थना हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल, धानेरा की पूजा हॉस्पिटल और थराद की सिटी हॉस्पिटल और गढ़वी हॉस्पिटल का समावेश है। इन सभी हॉस्पिटलों में 97 आईसीयू, 132 आइसोलेशन बेड, 2 स्क्रीनिंग बेड, 3 इमरजेंसी बेड मिलाकर कुल 234 बेड समेत 34 वेंटीलेटर, 195 ऑक्सीजन बेड और 44 बायपेप सुविधा है।
धन्वंतरी रथ से दी जा रही दवा

प्रशासन ने पालनपुर और डीसा शहर में होम आइसोलेशन वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को धन्वंतरी रथ के जरिए दवा और इलाज की व्यवस्था कराया है। कंटेंमेंट जोन और माइक्रो कंटेंमेंट जान में रहने वाले लोगों पर निगरानी रखते हुए उन्हें बाहर निकलने पर रोक लगाई गई है।
राजस्व विभाग के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
पालनपुर. जिले के कलक्टर कार्यालय के राजस्व विभाग के तीन कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीनों कर्मचारियों को होम आइसोलेशन कर इलाज शुरू करा दिया गया। इनमें कलक्टर कार्यालय के एनआईसी शाखा, खनीज विभाग और एक कर्मचारी अन्य विभाग में कार्यरत है। बताया गया कि संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर प्रशासन ने टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर बल देते हुए कलक्टर कार्यालय के राजस्व विभाग के 121 कर्मचारियों की जांच कराई गई थी। जांच कराए अधिकारियों में अतिरिक्त निवासी कलक्टर ए टी पटेल, तहसीलदार, उप तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे। जिन अधिकारी-कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आई, उन्होंने राहत की सांस ली।

Home / Ahmedabad / Ahmedabad News : कोरोना मरीजों के लिए 6 सरकारी व 19 निजी अस्पतालों में व्यवस्था

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.