scriptAhmadabad News : 879 विद्यार्थियों ने निजी छोड़, सरकारी का थामा दामन | Ahmedabad News | Patrika News

Ahmadabad News : 879 विद्यार्थियों ने निजी छोड़, सरकारी का थामा दामन

locationअहमदाबादPublished: Jul 08, 2021 07:52:31 am

Submitted by:

Binod Pandey

राजकोट जिले में विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों पर भरोसा

Ahmadabad News : 879 विद्यार्थियों ने निजी छोड़, सरकारी का थामा दामन

Ahmadabad News : 879 विद्यार्थियों ने निजी छोड़, सरकारी का थामा दामन

राजकोट. निजी स्कूलों के विद्यार्थियों का सरकारी स्कूलों के प्रति विश्वास जग रहा है। राजकोट जिले के ग्रामीण क्षेत्र के 879 विद्यार्थियों का निजी स्कूलों से नाम कटवाकर सरकारी स्कूल में लिखवाया गया है। अभिभावक अपने बच्चों का भविष्य सरकारी स्कूल में देखते हुए उन्हें निजी और महंगे स्कूलों से हटाकर सरकार के स्कूलों में डाल रहे हैं। हालांकि इसकी एक बड़ी वजह मंदी, महंगाई और कोरोना काल के दौरान धंधा-रोजगार पर हुआ विपरीत असर भी हो सकता है। परिवारों में आवक प्रभावित होने की वजह से भी लोगों ने अपने बच्चों को निजी और महंगे स्कूलों से निकालकर सरकार के सस्ते स्कूलों के भरोसे छोड़ दिया है।

जानकारी के अनुसार जसदण, लोधिका, राजकोट और गोंडल तहसील में निजी से सरकारी की ओर मुडऩे का ट्रेंड ज्यादा देखा गया है। इसमें जसदण तहसील में 40, कोटडा सांगाणी में 23, लोधिका तहसील में 44, पडधरी में 21, गोंडल में 55, विछीया में 21, राजकोट में 36, उपलेटा में 11, जामकंडोरणा धोराजी और जेतपुर तहसील में नौ-नौ मिलकार 287 सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों को छोड़कर विद्यार्थियों ने कक्षा एक से लेकर आठ तक में नामांकन लिया है। इसमें 521 छात्र और 358 छात्रा है। वहीं विद्यार्थियों की संख्या तहसील के अनुसार जसदण में 125, कोटडासांगणाी में 83, लोधिका में 89, पडधरी में 60, विछीया में 64, जामकंडोरणा में 37, धोराजी में 5, गोंडल में 236, राजकोट में 83, जोतपुर में 40 और उपलेटा में 53 विद्यार्थियों का नामांकन निजी से सरकारी स्कूल में किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो