Ahmedabad News : ट्रांसजेंडर चिराग को मिली नई पहचान, अब चार्मी बनकर जीएंगे स्वाभिमानपूर्वक जीवन
अहमदाबादPublished: Jul 19, 2021 09:04:10 am
- समाज में व्याप्त सकारात्मक परिवर्तन का प्रवाह
- राजकोट में प्रथम ट्रांसजेंडर को मिला प्रशासन का पहचान पत्र
- नए कानून के तहत अब वे खुद को ट्रांसजेंडर के रूप में पहचान दे सकेंगे
- खामीयुक्त संतानों को दुत्कारने के बजाय परिवार अपनत्व व प्रोत्साहन देना चाहिए : चिराग का पिता


Ahmedabad News : ट्रांसजेंडर चिराग को मिली नई पहचान, अब चार्मी बनकर जीएंगे स्वाभिमानपूर्वक जीवन
रोहित सांगाणी/बिनोद पाण्डेय राजकोट. ट्रेनों और भीड-भाड़ वाली जगहों पर लोगों के सिर पर हाथ रखकर रुपए मांगते, ताली बताते लोगों को देखकर आम आदमी की भावना एकदम से अलग ही होती है। लोग भले उनसे आशीष लें, लेकिन उनके मन में उस ताली बजाने वाले लोगों के प्रति हमेशा से हिकारत वाली भावना ही प्रबल होते रहती है। केन्द्र सरकार की योजना अब ऐसे लोगों के लिए संबंल बन गई है, ऐसे लोग अपनी पहचान ट्रांसजेंडर के रूप में देकर हक के साथ सरकार की योजनाओं में लाभ के भागीदार होंगे। राजकोट में राज्य के ऐसे पहले व्यक्ति को जिला प्रशासन ने प्रमाण पत्र देकर इस योजना की शुरुआत कर दी गई है। राजकोट के कलक्टर अरुण महेश बाबू ने चिराग ऊर्फ चार्मी को ट्रांसजेंडर का प्रमाण पत्र देकर उसे उसकी पहचान दी, तो समाज में स्वाभिमान से जीने का हक भी प्रदान कर दिया।