scriptAhmedabad News : कैनाल में केमिकल डालने के आरोप में चार गिरफ्तार | Ahmedabad News | Patrika News

Ahmedabad News : कैनाल में केमिकल डालने के आरोप में चार गिरफ्तार

locationअहमदाबादPublished: Jul 23, 2021 10:08:39 am

Submitted by:

Binod Pandey

जहरीले केमिकल से खेतों में जा रहा था दूषित पानी, खेती को नुकसान

Ahmedabad News : कैनाल में केमिकल डालने के आरोप में चार गिरफ्तार

Ahmedabad News : कैनाल में केमिकल डालने के आरोप में चार गिरफ्तार

आणंद. खेड़ा तहसील के धोलका रोड पर रढु से रसीकपुरा के बीच खारीकट कैनाल में अहमदाबाद और आसपास की कई कंपनियों से निकलने वाले जहरीला केमिकल कैनाल में डाला जाता है। इसके कारण खेतों में पहुंच रहे कैनाल के पानी से खेती को व्यापक नुकसान हुआ है। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने नहर में केमिकल डालने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप के अनुसार खारीकट कैनाल में दो ट्रक केमिकल भरा ड्रम लाकर इसमें खाली कर दिया गया था।

खेड़ा टाउन पुलिस बकरीद के त्योहार के दौरान पेट्रोलिंग कर रही थी, इसी दौरान खेडा धोलका रोड पर रसीकपुरा गांव के समीप खारीकट कैनाल में दो ट्रक और एक्टिवा खड़ी की गई थी। इन वाहनों से आए लोग ट्रक में भरे केमिकल के ड्रम को कैनाल में डालने की तैयारी में जुटे थे, तभी पेट्रोलिंक कर रही पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने आरोपियों वासीद पठाण, आसिफ सीपाई, जावेद खोरम, अब्दुल सीपाई, जिलानीशा दीवान, झाकीरभाई शेख आदि को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में पता चला कि ट्रक में फैक्ट्रियों से निकला वेस्ट केमिकल भरा था। ड्रम में भरे केमिकल का नमूना लेकर जांच के लिए एफएसएल में भेज दिया गया है। खेडा पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर 16 लाख का सामान जब्त किया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ट्रांसपोर्ट का कारोबार करते हैं। केमिकल के संबंध में उन्हें जानकारी नहीं है। आरोपियों ने बताया कि वडोदरा से केमिकल की आपूर्ति की गई थी। पुलिस ने आरोपियों की कॉल डिटेल भी एकत्रित किया है। इधर, इस क्षेत्र के किसानों का कहना है कि बारिश के कारण पहले ही फसल को नुकसान हो चुका है। अब किसान कैनाल के पानी से खेती में जुटे तो इस बीच जहरीले केमिकल के खेतों में पहुंचने से उनकी मेहनत पर पानी फिर रहा है, फसल को व्यापक क्षति पहुंची है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो