script

Gujarat Hindi News : पुराने ब्रिज पर 28 दिनों के लिए आवाजाही बंद

locationअहमदाबादPublished: Oct 21, 2021 10:35:18 pm

Submitted by:

Binod Pandey

खेड़ा के वात्रक नदी पर नए ब्रिज का काम शुरू

Gujarat Hindi News : पुराने ब्रिज पर 28 दिनों के लिए आवाजाही बंद

Gujarat Hindi News : पुराने ब्रिज पर 28 दिनों के लिए आवाजाही बंद

आणंद. खेड़ा के वात्रक नदी पर ऐतिहासिक अंग्रेजों के काल के कमानवाला ब्रिज से सटे नए ब्रिज का काम शुरू कर दिया है। पुराने ब्रिज के संकरा होने से यहां ट्रैफिक जाम की समस्या हो गई। ब्रिज पर आवाजाही के लिए एक ही लेन होने से सामने से वाहन आने पर निकलना तक मुश्किल हो जाता था। इसके कारण घंटों तक यहां टै्रफिक जाम की स्थिति पैदा हो जाती थी। प्रशासन ने इस समस्या की वजह से इस ब्रिज के सटे ही नए ब्रिज का काम शुरू कराया है। इस ब्रिज के पीलर के काम के कारण पुराने ब्रिज के एप्रोच का रास्ता के क्षतिग्रस्त होने की वजह से कमानवाला ब्रिज से वाहनों को डायवर्जन दिया गया है। निर्माण कार्य के दौरान 28 दिनों के लिए ब्रिज से आवाजाही बंद कर दी गई है। अतिरिक्त कलक्टर की सूचना के अनुसार 1 नवंबर तक 12 दिन और 11 नवंबर से 26 नवंबर तक 16 दिन मिलाकर कुल 28 दिनों तक पुराने ब्रिज से आवाजाही बंद की गई है। प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है। खेडा से धोलका और अहमदाबाद जाने वाले वाहनों को खेड़ा चौराहे, खोडियार चौराहे और धोलका चौराहे से जाने की व्यवस्था की है।

ट्रेंडिंग वीडियो