scriptAhmedabad news: ऑटोचालक स्वाभिमान आंदोलन आज, रहेंगे चक्केजाम | Ahmedabad news, Auto drivers, economic help, Government, Lockdown | Patrika News

Ahmedabad news: ऑटोचालक स्वाभिमान आंदोलन आज, रहेंगे चक्केजाम

locationअहमदाबादPublished: Jul 06, 2020 10:06:24 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

Ahmedabad news, Auto drivers, economic help, Government, Lockdown: दिल्ली व तमिलनाडु की तर्ज पर आर्थिक सहायता देने की सरकार से मांग

Ahmedabad news: ऑटोचालक स्वाभिमान आंदोलन आज, रहेंगे चक्केजाम

Ahmedabad news: ऑटोचालक स्वाभिमान आंदोलन आज, रहेंगे चक्केजाम

गांधीनगर. लॉकडाउन (Lockdown) के तीन माह में दिल्ली (delhi) और तेलंगाना सरकार (Government) की तर्ज पर हर माह 5 हजार रुपए आर्थिक मदद (finacial) देने, बच्चों की स्कूल फीस (School fees) माफ करने और आसान शर्तों पर बैंक ऋण (bank loan) दिलाने समेत मांगों को लेकर मंगलवार को अहमदाबाद के ऑटोचालक (auto drivers) स्वाभिमान व अधिकार आंदोलन करेंगे। इसके चलते ऑटो के चक्केजाम रहेंगे। वहीं लालदरवाजा में सरदार बाग में ऑटोचालकों की बैठक भी होगी। इस आंदोलन में ऑटोचालकों को ग्यारह संगठन समर्थन दे रहे हैं।
आंदोलन के संयोजक अशोक पंजाबी ने कहा कि अहमदाबाद शहर के करीब दो लाख ऑटोचालक एक दिन की प्रतीक हड़ताल करेंगे। लॉकडाउन के तीन माह तक ऑटोचालक बगैर कामकाज के रहे। वहीं लॉकडाउन के बाद भी सिर्फ 20 फीसदी ही ऑटोचालक दौड़ रहे हैं। ऑटोचालक यूनियनों के पदाधिकारी उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल से मिले थे। उन्होंने इन मुद्दों पर उप मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया, लेकिन उप मुख्यमंत्री रवैया नकारात्मक रहा था। ऐसा कर राज्य सरकार ने ऑटोचालकों और उनके परिवारों को अपमान किया गया। सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए ऑटो चालक स्वाभिमान व अधिकार आंदोलन करेंगे।
ये हैं मांगें

लॉकडाउन के दौरान तीन माह तक दिल्ली और तेलंगाना सरकार की तर्ज पर हर माह 5000 रुपए के हिसाब से 15 हजार रुपए नकदी सहायता आटोचालकों को राज्य सरकार चुकाए।
– बिजली बिल, बच्चों की स्कूल फीस और महानगरपालिका का टैक्स माफ किया जाए
– आसान शर्तों पर ऑटोचालकों को राज्य सरकार ऋण मुहैया कराए
– गुजरात ऑटोरिक्शा ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड का गठन किया जाए

ट्रेंडिंग वीडियो