अहमदाबाद

Ahmedabad news: इन्होंने टाले रेल हादसे…..!!

Ahmedabad news, avoid rail accident, railway employees, railway employees alertness, safty in railway

अहमदाबादDec 23, 2019 / 09:44 pm

Pushpendra Rajput

Ahmedabad news: इन्होंने टाले रेल हादसे…..!!

राजकोट. रेल हादसे टालने (Avoid railway accident) वाले रेलकर्मियों (Railway employees) को राजकोट (Rajkot) के मंडल रेल प्रबंधक (Divisional railway manager) ने हौसला आफजाई की। राजकोट मंडल पर संरक्षा क्षेत्र (safty ) में बेहतर कार्य करने वाले रेल कर्मियों (Railway employees) को समय-समय पर सम्मानित किया जाता है। इसके मद्देनजर ही नवम्बर व दिसम्बर में सतर्कता बरतने वाले तथा दुर्घटना टालने वाले कर्मचारियों को राजकोट के मंडल रेल प्रबंधक परमेश्वर फुंकवाल ने प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
जिन कर्मचारियों को सम्मानित किया गया उनमें खंढेरी के स्टेशन मास्टर (Station master) एच पी सिंह हैं, जिन्होंने ट्रेन संख्या 59212 में ट्रेन के पहिए का तापमान बढऩे से केवल दुर्गंध के आधार पर हॉट-एक्सल का पता लगाया, जो कि बड़ी घटना का कारण बन सकता था। वहीं सुरेन्द्रनगर के गैंगमेन राजपाल मीना, जिन्होंने राित्र गश्त के दौरान रेल-फ्रेक्चर का पता लगाया तथा तुरंत कार्रवाई कर ट्रेनों का आवागमन रुकवाया।
राजकोट के लोको पायलट (Loco piolot) जयेश रावल ने चलती ट्रेन से केवल हल्के से असामान्य झटके के आधार पर खंढेरी-पडधरी के बीच रेल-फ्रेक्चर का पता लगाया तथा कंट्रोल को तुरंत सूचित कर आवश्यक कार्यवाही करवाई। हापा के लोको पायलट धर्मेंद्र चौहान ने कानालूस स्टेशन पर बिजली के टूटे तार को ट्रैक पर लटकते देखकर तुरंत ट्रेन को रोका व स्टेशन मास्टर व पावर कंट्रोलर को सूचित कर बड़ी घटना दुर्घटना होने से बचाया। मंडल रेल प्रबन्धक फुंकवाल ने इन कर्मचारियों को बेहतर कार्य के लिए बधाई दी और प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी आर सी मीना, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राजकुमार एस तथा वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अभिनव जेफ उपस्थित थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.