scriptAhmedabad news: डेंगू के मरीज बढ़े, चिकनगुनिया के घटे | Ahmedabad news, dengue, chiken gunia, health, Municipal corporation | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad news: डेंगू के मरीज बढ़े, चिकनगुनिया के घटे

Ahmedabad news, dengue, chiken gunia, health, Municipal corporation, Gujarat news

अहमदाबादJan 15, 2020 / 10:14 pm

Pushpendra Rajput

Ahmedabad news: डेंगू के मरीज बढ़े, चिकनगुनिया के घटे

Ahmedabad news: डेंगू के मरीज बढ़े, चिकनगुनिया के घटे

अहमदाबाद. अहमदाबाद शहर (Ahmedabad city) में मच्छरजन्य रोगों (mosquito) में जहां चिकनगुनिया के मरीजों (patients) की संख्या घटी है। वहीं डेंगू के मरीज (dengue patient) बढ़ें। वहीं फाल्सीफेरम के मरीजों में कोई इजाफा या कमी नहीं है। हालांकि मलेरिया (malaria) के मरीजों में कमी आई।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 29 दिसम्बर से 4 जनवरी तक जहां डेंगू के मरीज 25 थे, जो 5 से 11 जनवरी के बीच 27 हो गए। वहीं चिकनगुनिया के जहां नौ मरीज थे वे घटकर 5 हो गए। फाल्सीफेरम के मरीज में कोई इजाफा या कमी नहीं है। मलेरिया के जहां 29 दिसम्बर से 4 जनवरी तक 8 मरीज थे, जो 5 से 11 जनवरी तक 5 मरीज हो गए। वहीं जहां जनवरी 2019 में स्वास्थ्य कर्मियों ने 1,20,969 रक्त के नमूने लिए गए थे, जबकि 11 जनवरी 2020 तक 40,694 रक्त के नमूने लिए गए।
यदि पानीजन्य रोगों की बात की जाए तो जहां जनवरी-2019 में 351 मरीज थे, जो 11 जनवरी तक 120 मरीज थे। वहीं उल्टी दस्ते के मरीज 210 थे,, जो घटकर 79 रह गए। टाइफाइड के जहां 217 मरीज थे वे 11 जनवरी तक 82 मरीज रिकार्ड किए। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने इस माह अब तक 4574 क्लोरिन टेस्ट किए। जबकि बेक्टेरियोलोजिकल जांच के लिए पानी के 664 नमूने लिए। छह नमूने विफल रहे। 14465 क्लोरिन गोलियों का वितरण किय ागया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो