scriptGujarat : पांच लाख सेअधिक को लगाए कोरोना के टीके | Ahmedabad news, vaccination, Gujarat | Patrika News

Gujarat : पांच लाख सेअधिक को लगाए कोरोना के टीके

locationअहमदाबादPublished: Jul 22, 2021 09:09:12 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

अहमदाबाद जिले के 65197
कुल डोज की संख्या 30655572 पर पहुंची

Gujarat  : पांच लाख सेअधिक को लगाए कोरोना के टीके

Gujarat : पांच लाख सेअधिक को लगाए कोरोना के टीके

अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना से सुरक्षा कवच के रूप में गुरुवार को एक ही दिन में 508576 को वैक्सीन दी गई। इनमें अहमदाबाद जिले के 65197 हैं। अब तक राज्य में कोरोना वैक्सीन के कुल 30655572 (तीन करोड़ से अधिक) डोज दिए जा चुके हैं।
राज्य में गुरुवार को 18 से 45 वर्ष की आयु वाले 267297 ने पहले और 9070 ने दूसरे डोज के रूप में वैक्सीन ली। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक आयु वाले 98326 ने पहले और 123716 ने दूसरे डोज के रूप में वैक्सीन ली। हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में 334 ने पहले तथा 18833 ने दूसरे डोज के रूप में वैक्सीन ली। राज्य में गत 16 जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन के बाद संभवत गुरुवार को सर्वाधिक टीकाकरण हुआ है।
गुजरात में कोरोना के 34 नए मरीज, मौत नहीं

कुल मामले 824608

अहमदाबाद. शहर में गुरुवार को पूरे हुए 24 घंटों में कोरोना के नए 34 मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में कोरोना संक्रमण के कारण किसी की भी मौत नहीं हुई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 824608 हो गई है। इनमें से अब तक 10076 की मौत हो चुकी है।
राज्य के वडोदरा जिले में गुरुवार को सर्वाधिक आठ नए कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सूरत एंव अमरेली जिले में छह-छह, अहमदाबाद शहर में पांच एंव जूनागढ़ जिले में दो मरीज सामने आए हैं। राज्य के 22 जिलों में एक भी नया मरीज दर्ज नहीं हुआ है। इन जिलों में तापी, साबरकांठा, पोरबंदर, पाटण, पंचमहाल, नवसारी, मोरबी, महेसाणा, महिसागर, कच्छ, खेड़ा, गांधीनगर (मनपा के साथ), देवभूमि द्वारका, डांग, दाहोद, छोटा उदेपुर, बोटाद, भरुच, बनासकांठा, अरवल्ली, एवं आणंद जिले हैं।
कोरोना के पांच मरीज वेंटिलेटर पर
राज्य में गुरुवार की स्थिति में कोरोना के कुल 370 एक्टिव मरीजों में से पांच वेंटिलेटर पर हैं जबकि 365 की हालत स्थिर बताई गई है। चौबीस घंटे में कुल 53 लोग कोरोना से मुक्त होने पर अब तक कोरोना को मात देने वालों की संख्या 814162 हो गई है। फिलहाल रिकवरी रेट 98.73 फीसदी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो