Ahmedabad: 41 पाकिस्तानी हिन्दुओं को मिली भारतीय नागरिकता, अब तक 971
Ahmedabad, Pakistani hindu, Citizenship, collector
अहमदाबाद
Updated: March 05, 2022 10:22:41 pm
अहमदाबाद. पाकिस्तान से आए 41 हिन्दुओं (Pakistani Hindu) को शनिवार को भारत की नागरिकता (Indian Citizenship) प्रदान की गई। अहमदाबाद जिला कलक्टर (Ahmedabad District Collector) संदीप सागले ने इन लोगों को नागरिकता पत्र सौंपा। कलक्टर कार्यालय में नागरिकता पत्र सौंपने को लेकर आयोजित कार्यक्रम में लोग भाव विभोर हो उठे।
बुजुर्ग बीरमाबाई को जब नागरिकता पत्र दिया गया तब उनकी आंखों में एक अलग ही चमक देखने को मिली। उन्होंने कहा कि अपने मुल्क में आने से उन्हें बहुत खुशी हो रही है। इस पर यहां उपस्थित अन्य लोगों ने भारत माता जिंदाबाद के नारे लगाए। नागरिकता मिलने पर इन लोगों के चेहरे पर संतोष दिखा। कलक्टर सागले ने इन सभी को लख-लख बधाईयां कहते हुए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि भारत माता के प्रति आप लोगों के आदर भाव देखकर मन आनंदित होता है। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय नागरिकता के लिए प्रक्रिया में विभिन्न विभागों को जुड़े होने को लेकर इसे त्वरित बनाने के लिए नागरिकों की सक्रिय भागीदारी का अनुरोध किया।
जिला कलक्टर कार्यालय के मुताबिक अब तक अहमदाबाद में वर्ष 2016 से लेकर अब तक 971 पाकिस्तानी हिन्दुओं को भारतीय नागरिकता दी जा चुकी है। नागरिकता अधिनियम के प्रावधानों के मुताबिक 7 वर्ष से एक ही स्थल पर रहने वाले विदेशी नागरिकों को संवैधानिक प्रक्रिया के तहत नागरिकता पत्र प्रदान किया जाता है। इससे पहले गत वर्ष नवम्बर महीने में 32 पाकिस्तानी हिन्दुओं को नागरिकता पत्र सौंपे गए थे।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 और 2018 के गजट के मुताबिक गुजरात में अहमदाबाद, गांधीनगर व कच्छ जिला कलक्टर को अफगानिस्तान, बांग्लादेश व पाकिस्तान के हिन्दू, सिख, बौद्ध , जैन, पारसी व ईसाई अल्पसंख्यक धर्म के लोगों को नागरिकता अधिनियम के तहत भारतीय नागरिकता प्रदान किए जाने का अधिकार है।

Ahmedabad: 41 पाकिस्तानी हिन्दुओं को मिली भारतीय नागरिकता, अब तक 971
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
