अहमदाबादPublished: Jul 09, 2023 09:24:02 pm
nagendra singh rathore
Ahmedabad police arrest bike thief from Rajasthan
अहमदाबाद. जिले के असलाली थाना इलाके से चोरी हुई एक बाइक के मामले में लिप्त आरोपी को पुलिस ने राजस्थान से पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी का नाम दिनेश उर्फ विनोद बारिया (40) है। यह कडि़याकाम करता है। मूलरूप से राजस्थान के उदयपुर जिले की खेरवाडा तहसील के केलावाडा गांव का रहने वाला है। इसने 8 मई को बारेजा से चोरी की थी। चोरी की इस बाइक को लेकर आरोपी अपने गांव चला गया जहां इसने इस बाइक को अपने घर के पीछे बने वाडा में गड्ढा करके गाढ़ दिया था। इसकी सूचना मिलने पर असलाली थाने की टीम ने उदयपुर के केलावाड़ा गांव में दबिश दी जहां उसके घर के पीछे जमीन में गाढ़ी गई बाइक को बरामद किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह बाइक खेड़ा जिले के महेमदाबाद शहर में रेलवे स्टेशन के पास हाऊसिंग बोर्ड के मकान में रहने वाले और सुथारी काम करने वाले राजेन्द्र कुमार मिस्त्री (38) की थी। उन्होनें इस मामले में असलाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।