अहमदाबादPublished: Jul 27, 2023 11:01:20 pm
nagendra singh rathore
Ahmedabad police file chargesheet in ISKCON bridge accident -हादसे के 8वें दिन हुई चार्जशीट, एफएसएल, आरटीओ, मनपा की रिपोर्ट के साथ-साथ अनुषांगिक सबूत, शहर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) की अगुवाई में गठित समिति कर रही है जांच, हादसे में 9 लोगों की हुई थी मौत, -घटना के 8 वें दिन ही आरोप-पत्र किया पेश, 9 लोगों की हुई है मौत, मृतकों में दो पुलिसकर्मी, एक होमगार्ड जवान भी शामिल, अन्य 13 लोग हुए थे घायल
Ahmedabad. शहर के इस्कॉन ब्रिज पर गत दिनों हुए दर्दनाक हादसे के मामले में शहर पुलिस ने गुरुवार को आरोपी तथ्य पटेल के विरुद्ध मिर्जापुर स्थित ग्राम्य कोर्ट में आरोप-पत्र पेश कर दिया। इस मामले में पुलिस ने घटना के आठवें दिन ही 1684 पेज का आरोप-पत्र पेश किया है। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी वहीं 13 अन्य घायल हुए थे। मृतकों में दो पुलिसकर्मी, एक होमगार्ड जवान भी शामिल है।