झारखंड की महिला की मदद को आगे आई अहमदाबाद पुलिस, टिकट देकर भेजा घर
Ahmedabad police, She team, Vastrapur police, Train, jharkhand women
शी टीम ने समझी समस्या, अच्छी नौकरी की आस में आई थी अहमदाबाद, परिचित न मिलने पर पहुंची थी थाने
अहमदाबाद
Published: February 21, 2022 09:54:32 pm
अहमदाबाद. अपनी समस्या को लेकर ज्यादातर लोग आज भी पुलिस थाने की सीढिय़ां चढऩे से हिचकते हैं। सोचते हैं उनकी सुनवाई होगी भी या नहीं। कहीं चक्कर तो नहीं काटने पड़ेंगे। ऐसा सोचने वाले लोगों को अहमदाबाद शहर पुलिस के मददगार चेहरे से अवगत कराने वाली घटना वस्त्रापुर थाने में सामने आई है। यहां के पुलिस कर्मचारियों ने सिर्फ महिला की आपबीती सुनी बल्कि खुद के पैसों से टिकट करवाकर उसे झारखंड भेजा।
दरअसल 20 जनवरी को झारखंड़ के लोहरदगा जिले के गोपीटोली गांव निवासी 47 वर्षीय महिला फिल्ली उर्फ मनीषा नेमीइनभाई कुजुर वस्त्रापुर थाने पहुंची थी। ना तो उसका कोई सामान चोरी हुआ था और ना ही उसके साथ किसी ने कोई अभद्र व्यवहार किया था।
जिस व्यक्ति के जरिए नौकरी की आस में यह अहमदााद आई थी उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था। गुजराती भाषा भी वह समझती नहीं थी, जिससे मदद की आस लेकर वह थाने पहुंची।
थाने के पीएसओ व अन्य पुलिस कर्मचारियों ने शी टीम की सब इंस्पेक्टर पी एस रावल से उसकी मुलाकात कराई। रावल ने महिला की आपबीती सुनी। महिला ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। गांव में छोटा-मोटा काम, नर्स का काम कर गुजारा चलाती है। 10वीं पास है। पति का देहांत हो गया है। कोरोनाकाल में समस्या हुई, जिससे एक परिचित के जरिए अच्छी नौकरी की आस में अहमदाबाद आई थी। उस व्यक्ति का संपर्क नहीं हो रहा। इतने पैसे नहीं कि वापस जा सके।
पीएसआई रावल ने बताया कि हमने पहले तो उसके परिचित व्यक्ति का संपर्क कर उससे उसकी मुलाकात कराई। उस व्यक्ति ने महिला को किसी मॉल में या अन्य जगह नौकरी दिलाने का आश्वासन भी दिया। लेकिन 10वीं पास होने से उसे नौकरी 12-15 हजार की ही मिलती। यहां रहने और खाने में ही काफी खर्च हो रहा था, जिससे वह वापस घर जाना चाहती थी। उसके पास टिकट के पैसे नहीं थे तो हम सभी ने उसके टिकट का इंतजाम किया। सह कर्मचारियों की मदद से न सिर्फ टिकट खरीदकर दी बल्कि उसे कालूपुर रेलवे स्टेशन से हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में सुरक्षित तरीके से बिठाकर झारखंड के लिए रवाना किया।

परदेशी महिला की मदद को आगे आई पुलिस, टिकट खरीद भेजा झारखंड
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
