scriptAhmedabad Private hospital : कोरोना उपचार के लिए 2997 बेड उपलब्ध, एक पर मरीज | Ahmedabad Private Hospital: 2997 beds available for corona treatment | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad Private hospital : कोरोना उपचार के लिए 2997 बेड उपलब्ध, एक पर मरीज

अहमदाबाद के निजी अस्पतालों में…

अहमदाबादOct 18, 2021 / 09:49 pm

Omprakash Sharma

Ahmedabad Private hospital : कोरोना उपचार के लिए 2997 बेड उपलब्ध, एक पर मरीज

File photo

अहमदाबाद. कोरोना की स्थिति में सुधार होने से सोमवार को शहर के निजी अस्पतालों में उपलब्ध 2997 बेड में से एक पर ही मरीज उपचाराधीन हैं। शेष 2996 बेड खाली है। शहर के सरकारी और महानगरपालिका संचालित अस्पतालों में भी यही स्थिति है।
राज्य में गत अप्रेल मई माह में कोरोना की खराब स्थिति के दौरान शहर के निजी अस्पतालों में मरीजों की तुलना में बेड की संख्या कम थी। उस दौरान इन अस्पतालों में लगभग साढ़े सात हजार बेड उपलब्ध थे। अब स्थिति में सुधार होने के कारण बेड की संख्या कम हुई है। फिलहाल कोरोना उपचार के लिए निजी अस्पतालों विविध श्रेणियों के उपलब्ध 2997 बेड में से आईसोलेशन श्रेणी के 948 हैं। ये सभी बेड खाली हैं। एचडीयू श्रेणी के कुल 1291 बेड और बिना वेंटिलेटर वाले आईसीयू श्रेणी में सभी 523 बेड खाली हैं। जबकि वेंटिलेटर के साथ आईसीयू श्रेणी के उपलब्ध 235 बेड में से एक पर ही मरीज है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सिविल अस्पताल का 1200 बेड अस्पताल भी कोरोना के मरीजों से पूरी तरह से मुक्त हो गया था।

Home / Ahmedabad / Ahmedabad Private hospital : कोरोना उपचार के लिए 2997 बेड उपलब्ध, एक पर मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो