अहमदाबाद

राजधानी एक्सप्रेस से फिसला यात्री, जानें फिर क्या हुआ…

#Ahmedabadrailwaystation, ahmedabad news, Plateform number, Gujarat news, railway passenger, RPF,

अहमदाबादSep 27, 2019 / 10:22 pm

Pushpendra Rajput

राजधानी एक्सप्रेस से फिसला यात्री, जानें फिर क्या हुआ…

अहमदाबाद. अहमदाबाद रेलवे स्टेशन (Ahmedabad railway station) के प्लेटफार्म नंबर दस पर चलती राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani express) ट्रेन में चढ़ते समय एक यात्री फिसल गया, लेकिन रेलवे सुरक्षा बल (RPF) जवान ने सतर्कता दिखाकर यात्री को खींच लिया। रेलवे यात्री आरपीएफ जवान और आरपीएफ का आभार जताया।
अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म (Plateform) नंबर दस पर बुधवार शाम राजधानी एक्सप्रेस रवाना हुई। ट्रेन धीरे-धीरे चल रही थी तभी दौड़ते हुए दो यात्री आए और उन्होंने ट्रेन में चढऩे की कोशिश की। यह देख प्लेटफार्म नंबर दस पर ही ड्यूटी दे रहे आरपीएफ कांस्टेबल दीपक यादव ने उनको चलती ट्रेन में चढऩे से मना किया, लेकिन उनमें से एक यात्री को ट्रेन में चढ़ गया और दूसरा यात्री जीत कुमार ट्रेन में चढऩे की कोशिश करने लगा, लेकिन उसका पैर फिसल गया और घिसटने लगा तभी आरपीएफ कांस्टेबल दीपक यादव ने सतर्कता दिखाते हुए यात्री को प्लेटफार्म पर खींच लिया। इसी बीच किसी ने चेन पुलिंग कर दी, जिससे ट्रेन रुक गई। हालांकि इस हादसे में यात्री को हलकी खरोंच आई। बाद में आरपीएफ कांस्टेबल ने यात्री को बी-10 कोच में बिठाने में उसकी मदद की। रेलयात्री (Railway passengers) ने इसके लिए आरपीएफ जवान और आरपीएफ स्टाफ का आभार जताया। आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त सैयद सरफराज अहमद और निरीक्षक ग्रेसियस फर्नांडीज ने भी जवान की हौसला आफजाई गई। इससे पहले दो दिन पूर्व ही आश्रम एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते समय एक युवक फिसल गया था, जिसे आरपीएफ स्टाफ ने बचाया था।

Home / Ahmedabad / राजधानी एक्सप्रेस से फिसला यात्री, जानें फिर क्या हुआ…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.