scriptअहमदाबाद से जानेवाली 13 ट्रेनें नहीं जाएंगी वडोदरा स्टेशन | Ahmedabad railway, vadodara station, trains, railway passengers | Patrika News

अहमदाबाद से जानेवाली 13 ट्रेनें नहीं जाएंगी वडोदरा स्टेशन

locationअहमदाबादPublished: Dec 20, 2019 10:41:44 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

Ahmedabad railway, vadodara station, trains, railway passengers, chhayapuri railway station, train engine

अहमदाबाद से जानेवाली 13 ट्रेनें नहीं जाएंगी वडोदरा स्टेशन

अहमदाबाद से जानेवाली 13 ट्रेनें नहीं जाएंगी वडोदरा स्टेशन

अहमदाबाद. अहमदाबाद से होकर जाने वाली 13 ट्रेनें अब वडोदरा रेलवे स्टेशन नहीं जाएंगी। ये ट्रेनें छायापुरी (वडोदरा) रेलवे स्टेशन से ही परिवर्तित हो जाएंगी।
वडोदरा मण्डल पर हाल ही में नवनिर्मित छायापुरी सेटेलाइट रेलवे स्टेशन के लोकार्पण के बाद इंजन रिवर्सल व भीड़ से बचने के लिए 13 ट्रेने वड़ोदरा रेलवे स्टेशन नहीं जाएगी। ये ट्रेनें छायापुरी स्टेशन से ही परिवर्तित हो जाएगी । यात्री अपना एडवान्स रिजर्वेशन करवा सकते है। ये ट्रेनें छायापुरी (वडोदरा) रेलवे स्टेशन से ही परिवर्तित हो जाएंगी।
ट्रेन संख्या 19165/19166 – अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19167/19166 – अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12947/12948 – अहमदाबाद-पटना अजीमाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12917/12918 – अहमदाबाद-दिल्ली हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12473/12474 – गांधीधाम-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-सर्वोदय सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12475/12476 – हापा-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा सर्वोदय सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12477/12478 – जामनगर-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 11463/11464 – सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 11465/11466 – सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19575/19576 – ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19309/19310 – गांधीनगर-इंदौर शांति एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15045/15046 – ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19421/19422 – अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो