scriptजलयात्रा निकली अब जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारी, डिप्टी सीएम बोले सरकार कटिबद्ध | Ahmedabad, Rathyatra, lord jagannath, jalyatra, covid, Deputy CM nitin | Patrika News

जलयात्रा निकली अब जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारी, डिप्टी सीएम बोले सरकार कटिबद्ध

locationअहमदाबादPublished: Jun 24, 2021 09:17:51 pm

Ahmedabad, Rathyatra, lord jagannath, jalyatra, covid, Deputy CM nitin patel, pradeep singh jadeja, covid protocol रथयात्रा निकालने को सरकार कटिबद्ध: उपमुख्यमंत्री पटेल, जलाभिषेक में शामिल हुए डिप्टी सीएम व गृहराज्य मंत्री जाड़ेजा, देशभर में आस्था का प्रतीक है अहमदाबाद की रथयात्रा

जलयात्रा निकली अब जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारी, डिप्टी सीएम बोले सरकार कटिबद्ध

जलयात्रा निकली अब जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारी, डिप्टी सीएम बोले सरकार कटिबद्ध

अहमदाबाद. शहर में निकलने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के इस वर्ष १२ जुलाई को निकलने के आसार नजर आ रहे हैं। उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने गुरुवार को परंपरानुसार निकाली गई जलयात्रा के दौरान इसके संकेत दिए।
उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि बीते कई सालों से गुजरात में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जा रही है। ये रथयात्रा अहमदाबाद या गुजरात ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए आस्था का प्रतीक है। ऐसे में शांति-सुरक्षा के माहौल में रथयात्रा संपन्न हो यह राज्य सरकार की प्राथमिका है। धार्मिक सदभाव और शांतिपूर्ण माहौल में रथयात्रा संपन्न हो इसके लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है। यह रथयात्रा आज लोगों का उत्सव बन गया है।

जलयात्रा निकली अब जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारी, डिप्टी सीएम बोले सरकार कटिबद्ध
पटेल ने कहा कि इस वर्ष कोरोना की स्थिति के चलते सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा। जो संख्या, गाइड लाइन निर्धारित की जाएगी उसके तहत मंदिर और सरकार की ओर से रथयात्रा निकाली जाएगी। जनसुरक्षा को ध्यान में रखकर निर्णय किया जाएगा।
इससे पहले उपमुख्यमंत्री और गृह राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जाड़ेजा की उपस्थिति में साबरमती नदी तट के सप्त नदी संगम स्थल पर जलयात्रा की विधि संपन्न की गई। नदी से कलश में लाए जल से सोडषोपचार पूजन विधि की गई। भगवान जगन्नाथ का जलाभिषेक किया गया, जिसमें पटेल और जाडेजा भी सहभागी बने।
कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर जलयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने सभी गाइडलाइन का पालन किया। शहर में हर वर्ष निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा से पूर्व जलयात्रा का आयोजन किया जाता है। इसका भी अनूठा महत्व है। जगन्ना मंदिर परिसर से साबरमती नदी पहुंची यात्रा के बाद नदी से जलभर कर धार्मिक विधि पूरी की गई। जलाभिषेक के दौरान मंत्रोच्चार की गूंज रही।
जलयात्रा निकली अब जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारी, डिप्टी सीएम बोले सरकार कटिबद्ध

ट्रेंडिंग वीडियो