scriptCS Foundation Exam सीएस फाउंडेशन में चमके ‘अहमदाबादी ‘ | Ahmedabad's Students Shines in CS Foundation Exam | Patrika News

CS Foundation Exam सीएस फाउंडेशन में चमके ‘अहमदाबादी ‘

locationअहमदाबादPublished: Jul 25, 2019 08:48:49 pm

देश के टॉप-25 रैंक में टॉपर सहित 10 अहमदाबाद के विद्यार्थी
 

ICSI

CS Foundation Exam सीएस फाउंडेशन में चमके ‘अहमदाबादी ‘

अहमदाबाद. भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) की ओर से जून-२०१९ में ली गई कंपनी सचिव फाउंडेशन प्रोग्राम परीक्षा के गुरुवार को घोषित परिणाम में अहमदाबाद के विद्यार्थी चमके हैं। देश के टॉप-25 रैंक में अहमदाबाद चैप्टर के १० विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। इनमें छह छात्र और चार छात्राएं हैं।
अहमदाबाद चैप्टर के अध्यक्ष मेहुल राजपूत ने बताया कि अहमदाबाद से २३३ विद्यार्थियों ने सीएस फाउंडेशन प्रोग्राम की परीक्षा दी थी। इनमें १४७ विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। परिणाम ६३.०९ प्रतिशत रहा। यह परिणआम दिसंबर २०१८ में ली गई परीक्षा की तुलना में १.५ प्रतिशत अधिक है। दिसंबर २०१८ में इस परीक्षा का परिणाम ६१.५० प्रतिशत था।
राजपूत ने बताया कि सीएस फाउंडेशन में देश के टॉप-25 रैंक में अहमदाबाद के 10 विद्यार्थी हैं। इसमें देशभर में पहला स्थान प्राप्त करने वाली खुशी संघवी (३५८ अंक), पांचवीं रैंक पाने वाली निशी शाह (३४८), 14वीं रैंक पाने वाले कीर्तन पंचाल (३३०), 16वीं रैंक पाने वाले विशेष गुप्ता (३२६), 17वीं रैंक पाने वाली अंजली पालीवाल (३२४), 18वीं रैंक पाने वाले चिराग टेकवाणी (३२२), 22वीं रैंक पाने वाले करण परीख (314) और हृदय जायसवाल (३१४) तथा 24वीं रैंक पाने वाली प्रीति कुमावत (310) और प्रनिथ नायर (310) शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो